Monday , 23 December 2024
Breaking News

Bishop stabbed, multiple others injured in attack during church service in western Sydney | सिडनी के चर्च में चाकूबाजी, 4 घायल: अज्ञात शख्स ने पादरी पर हमला किया, 2 दिन पहले हुए हमले में 6 लोग मारे गए थे

[ad_1]

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिडनी में सोमवार को एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में 4 लोग घायल हुए हैं। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पादरी को चाकू मारता हुआ दिखाई दे रहा है। घटना सिडनी के क्राइस्ट द गुड शेफर्ड चर्च में हुई । एक युवक ने चर्च के पादरी बिशप मार मारी इमैनुएल पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल चाकूबाजी की घटना लाइव स्ट्रीम में रिकॉर्ड हो गई थी, जिसके बाद पूरे चर्च में भगदड़ मच गई। इससे पहले भी 13 अप्रैल को भी सिडनी के एक मॉल में चाकूबाजी की घटना हुई थी। इस घटना में 6 लोग मारे गए थे। साथ ही 9 महीने के बच्चे समेत कई लोग घायल हुए थे।

मॉल में हुई चाकूबाजी करने वाले को महिला पुलिस ने मार गिराया था

सिडनी मॉल में हुए हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम में एक महिला अफसर मॉल पहुंची थी। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने उन्हें देखते ही हमलावर की तरफ इशारा किया। इसके बाद महिला अफसर चुपचाप हमलावर का पीछा करने लगी।

इसी दौरान हमलावर पीछे मुड़ा और उसने महिला पुलिस अफसर की तरफ चाकू तान दिया। महिला अफसर ने तुरंत गोली चला दी, जिससे हमलावर की मौत हो गई। घटनास्थल के पास मौजूद एक व्यक्ति ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ को बताया कि महिला पुलिस अफसर ने हमलावर पर 2 से 3 गोली चलाई थीं।

मॉल में हमला करने वाले व्यक्ति की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उसके हाथ में चाकू दिख रहा है।

मॉल में हमला करने वाले व्यक्ति की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उसके हाथ में चाकू दिख रहा है।

महिला पुलिस ऑफिसर ने हमलावर को मार गिराया।

महिला पुलिस ऑफिसर ने हमलावर को मार गिराया।

यह सिडनी का वहीं मॉल है, जहां लोगों पर हमला हुआ था।

यह सिडनी का वहीं मॉल है, जहां लोगों पर हमला हुआ था।

मॉल के अंदर हुई चाकूबाजी में घायल हुए शख्स की मदद करते अन्य लोग।

मॉल के अंदर हुई चाकूबाजी में घायल हुए शख्स की मदद करते अन्य लोग।

हमले के बाद मॉल में मौजूद सैकड़ों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था।

हमले के बाद मॉल में मौजूद सैकड़ों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था।

चाकूबाजी के खबर मिलते ही पुलिस ने मॉल को घेर लिया था।

चाकूबाजी के खबर मिलते ही पुलिस ने मॉल को घेर लिया था।

घायलों को पास के अस्पताल में भेजा गया था।

घायलों को पास के अस्पताल में भेजा गया था।

मॉल के बाहर मौजूद एंबुलेंस और मेडिकल टीम।

मॉल के बाहर मौजूद एंबुलेंस और मेडिकल टीम।


[ad_2]
Source link

Check Also

UK Election 2024; PM Rishi Sunak Vs Reform Party Andrew Parker | ब्रिटेन में विपक्षी नेता ने सुनक को पाकिस्तानी कहा: गाली भी दी, बोले- वह किसी काबिल नहीं; मस्जिद को पब बना देना चाहिए

[ad_1] लंदन45 मिनट पहलेकॉपी लिंकएंड्र्यू पार्कर पार्ट-टाइम एक्टर हैं। वे ब्रिटेन में इमिग्रेशन पर बैन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *