हरियाणा के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी की जन आशीर्वाद रैली हल्का इंद्री करनालमें पहुंचे हल्का इंद्री के सभी देव तुल्य भाजपा कार्यकर्ता एवं सभी बुजुर्ग व नौजवान साथी जो हमारे साथ हजारों की संख्या में एक बड़े काफिले के साथ मुख्यमंत्री हरियाणा श्री नायब सिंह सैनी जी का स्वागत एवं धन्यवाद करने के लिए पहुंचे
मै उन सब साथियों का दिल से धन्यवाद करता हूँ और उन्हें कोटी,कोटि प्रणाम करता है। और ये आशा करता हूँ कि उन सब साथियों का आगे भी इसी तरह मेरे साथ आशीर्वाद बना रहेगा। आपका अपना भाई रणधीर सिंह कश्यप हल्का इंद्री (करनाल) प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओबीसी मोर्चा बीजेपी हरियाणा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष हरियाणा कश्यप राजपूत सभा
Check Also
समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी
इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …