Friday , 1 August 2025
Breaking News

Yashasvi Jaiswal on determination and mentorship | यशस्वी बोले- भारत में ट्रेन-बस में चढ़ना भी चैलेंज: यहीं से चुनौतियों का सामना करना सीखा, टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट देना चाहता हूं

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
यशस्वी जायसवाल ने 214 रन की पारी में 12 सिक्स लगाए। - Dainik Bhaskar

यशस्वी जायसवाल ने 214 रन की पारी में 12 सिक्स लगाए।

टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट में रविवार को 434 रन से जीत हासिल कर ली है। 557 रन के टारगेट के सामने इंग्लैंड टीम चौथी पारी में 122 रन ही बना सकी। यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक की वजह से भारतीय टीम इंग्लैंड को 557 रन का टारगेट देने में सफल रही। जायसवाल ने 214 रन की पारी में 12 सिक्स लगाए।

मैच के बाद यशस्वी ने कहा- मैं टेस्ट क्रिकेट में अपना बेस्ट देना चाहता हूं। मैंने बचपन से ही मेहनत करना सीखा है। भारत में बस, ट्रेन या ऑटो में चढ़ने के लिए भी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। मेरे बचपन से ही यही स्थिति रही है, जिसने मुझे चुनौतियों से लड़ने की आदत डाल दी है।

दूसरी पारी में जायसवाल का प्रदर्शन…

रोहित-जडेजा से बहुत कुछ सीखा
यशस्वी ने कहा- मैं खुद से कहता हूं कि जब मैं सेट हो जाऊं तो अच्छा स्कोर करूं, क्योंकि आप कभी भी आउट हो सकते हैं। सीनियर प्लेयर रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा से मैंने बहुत कुछ सीखा है। रोहित और जडेजा से प्रेरित होकर, मैं सेशन दर सेशन खेलता हूं। डगआउट में मैंने टेस्ट क्रिकेट में अपना 100% देने का फैसला किया।

जब भी मुझे टेस्ट क्रिकेट में मौका मिलता है तो मेरा टारगेट बेस्ट​​​​​ प्रदर्शन करना होता है। अच्छे फॉर्म का फायदा उठाना और उसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में बदलना जरूरी है।

टेस्ट क्रिकेट में 5 दिन बने रहना जरूरी – रोहित
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा- जब आप टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं तो आप इसे दो या तीन दिन में नहीं खेलते। आपको पांच दिन तक गेम में बने रहना है। हम तीसरे दिन अपनी योजनाओं पर अड़े रहे और जब ये चीजें हुईं, तो इस खेल के लिए नंबर 5 पर जडेजा का होना खुशी की बात है, हमने सोचा कि उनके पास इस फॉर्मेट में बहुत अनुभव है, और उन्होंने हाल ही में बहुत सारे रन बनाए हैं। हम साथ ही लेफ्ट-राइट बैटिंग भी चाहते थे।

हम जानते हैं कि भारत में बोर्ड पर रन महत्वपूर्ण हैं। हमारे लिए बढ़त भी अहम थी, लेकिन गेंदबाजों ने काफी जज्बा दिखाया और इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर को टक्कर दी। हम यह नहीं भूल सकते कि हमारे पास अपना सबसे अनुभवी गेंदबाज (अश्विन) भी नहीं था।

ग्राफिक में पहली पारी में रोहित का प्रदर्शन

जायसवाल ने करियर की शुरुआत बुलंदियों पर की – रोहित
रोहित ने कहा- मैंने जायसवाल के बारे में बहुत कुछ कहा है। मुझे यकीन है कि चेंजिंग रूम के बाहर भी लोग उसके बारे में बात कर रहे होंगे। मैं उसके बारे में शांत रहना चाहता हूं, उसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता। उसने अपने करियर की शुरुआत बुलंदियों पर की है।

राजकोट में बॉलिंग मुश्किल – जडेजा
रवींद्र जडेजा को पहली पारी में शतक लगाने और मैच में कुल 7 विकेट लेने पर प्लेयर ऑफ द मैच मिला। जडेजा ने मैच के बाद कहा- हम मुश्किल स्थिति में थे, मैंने अपनी स्ट्रेंथ​​​​​ का साथ देने और अपने शॉट्स खेलने पर ध्यान दिया। ज्यादा सचेत न रहें, बस गेंद को देखें और खेलें। पहले बल्लेबाजी करते हुए गेंद अच्छी तरह से आती है। आपको राजकोट में आसानी से विकेट नहीं मिलेंगे, आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। अच्छे एरिया में गेंदबाजी करने की जरूरत है, सिर्फ गेंदबाजी करके विकेट नहीं ले सकते।

यशस्वी जायसवाल ने 214 रन की पारी खेली, 12 सिक्स लगाए
यशस्वी जायसवाल ने 214 रन की नाबाद पारी खेली। इस इनिंग्स में उन्होंने 12 सिक्स लगाए, जो किसी भी भारतीय द्वारा एक इनिंग में सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय बैटर नवजोत सिंह सिद्धू और मयंक अग्रवाल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सिद्धू ने 1994 में श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में पहली पारी में 8 सिक्स लगाए थे। वहीं, मयंक अग्रवाल ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर के होलकर स्टेडियम में 8 सिक्स लगाए थे। पढ़ें तीसरे टेस्ट में बने बड़े रिकॉर्ड्स

तीसरे टेस्ट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें..

भारत ने 434 रन से जीता राजकोट टेस्ट:रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत, यशस्वी का दोहरा शतक; जडेजा प्लेयर ऑफ द मैच

राजकोट में 557 रन के पहाड़ जैसे टारगेट के सामने इंग्लैंड टीम 122 रन ही बना सकी। भारत ने रिकॉर्ड 434 रन से तीसरा टेस्ट जीता और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में शुरू होगा। पढ़ें पूरी खबर

2. जायसवाल ने एंडरसन को जड़े लगातार तीन छक्के:कुलदीप की गलती से गिल रन आउट, रोहित ने गुस्से में पटकी कैप; मोमेंट्स

​​​​मुकाबले के दौरान यशस्वी जायसवाल ने जेम्स एंडरसन की बॉल पर लगातार तीन छक्के जमाए। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मां की बीमारी के कारण दूसरे दिन मैच छोड़कर गए और चौथे दिन वापसी करके विकेट भी लिया। इससे पहले, सरफराज के रनआउट पर कप्तान रोहित शर्मा को गुस्सा भी आया। साथ ही अश्विन के कारण भारत पर 5 रन की पेनल्टी भी लगी। मैच के सभी अहम मोमेंट्स से एक बार फिर गुजरते हैं। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

India women cricket team player Shafali Verma scored fastest double century test match, father Sanjeev Verma expressed happiness In Rohtak | शेफाली का महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक: रोहतक में पिता बोले- रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं, एक भी गलत शॉट नहीं मारा – Rohtak News

[ad_1] चेन्नई में खेले जा रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *