Friday , 1 August 2025
Breaking News

Yashasvi Jaiswal; IND vs ENG 2nd Test Day 2 Highlights | Jasprit Bumrah | बुमराह के यॉर्कर से बोल्ड हुए पोप: अय्यर ने डाइविंग कैच पकड़ा, चौका लगाकर जायसवाल ने डबल सेंचुरी जमाई; मोमेंट्स

[ad_1]

विशाखापट्टनम42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वायएस राजशेखर स्टेडियम में खेला जा रहा है। स्टेडियम में शनिवार को भारत ने पहली पारी में 336/6 के स्कोर से खेलना शुरू किया और 396 रन पर ऑलआउट हो गई। फिर भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को पहली पारी में 253 रन पर पवेलियन भेज दिया।

शनिवार को जायसवाल ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और चौका लगाकर अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया। वहीं, इंग्लैंड की पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने अपनी यॉर्कर से पहले मैच के टॉप स्कोरर ओली पोप को बोल्ड कर दिया।

1. चौका लगाकर जायसवाल ने डबल सेंचुरी जमाई
भारत के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दूसरे दिन डबल सेंचुरी जमाई। 102वें ओवर में शोएब बशीर ने फुल टॉस का फायदा उठाया और बॉल को बाउंड्री की ओर पहुंचा दिया। इससे पहले जायसवाल ने हार्टले की बॉल पर सिक्स लगा कर शतक भी पूरा किया था।

यशस्वी जायसवाल ने 290 बॉल में 209 रन की पारी खेली।

यशस्वी जायसवाल ने 290 बॉल में 209 रन की पारी खेली।

2. भारत ने रिव्यू गंवाया, अश्विन लौटे
दूसरे दिन 101वें ओवर में एंडरसन ने गुड लेंथ गेंद फेंकी,जिसपर अश्विन बचाव में क्रीज पर खड़े थे। उन्होंने डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन बॉल बल्ले के एज से लगकर पीछे बेन फोक्स के हाथों में चली गई।

अंपायर ने अश्विन को कॉट बिहाइंड पर आउट दे दिया। इसके बाद अश्विन तुरंत रिव्यू के लिए चले गए। वह इस बात को लेकर आश्वस्त दिख रहे थे कि उन्होंने हिट नहीं किया है। हालांकि, रिव्यू में यह दिखा कि जब बॉल बल्ले के बगल में लगी तो अल्ट्राएज पर स्पाइक हो रहा है। अंपायर अपने निर्णय पर कायम रहे।

अश्विन 37 बॉल में 20 रन बना कर पवेलियन लौटे।

अश्विन 37 बॉल में 20 रन बना कर पवेलियन लौटे।

3. सिक्स लगाकर क्रॉले ने फिफ्टी पूरी की
इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉले ने कुलदीप यादव की बॉल पर सिक्स लगा कर फिफ्टी पूरी की। 13वें ओवर की चौथी बॉल पर क्रोले ने स्लॉग स्वीप लगाया और मिडविकेट की ओर शानदार सिक्स लगाकर अपना 11वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया।

जैक क्रॉले ने 78 बॉल में 76 रन की पारी खेली। उन्होंने पारी का इकलौता अर्धशतक जमाया।

जैक क्रॉले ने 78 बॉल में 76 रन की पारी खेली। उन्होंने पारी का इकलौता अर्धशतक जमाया।

4. ओली पोप को मिला जीवनदान
इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप को जीवनदान मिला। 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर कुलदीप यादव ने आउटसाइड ऑफ बॉल फेंकी। इसने पोप को ड्राइव के लिए लुभा दिया, लेकिन वे शॉट मिस कर गए और क्रिज के बाहर हो गेए। पीछे विकेटकीपर भरत के हाथों में बॉल आई लेकिन वे जल्दी में घबरा गए, बॉल उनके हाथों से फिसल गई और स्टंपिंग मिस हो गई।

ओली पोप को इनिंग्स की पहली ही गेंद पर जीवनदान मिला।

ओली पोप को इनिंग्स की पहली ही गेंद पर जीवनदान मिला।

5. श्रेयस अय्यर ने पीछे की ओर दौड़कर डाइविंग कैच पकड़ा
श्रेयस अय्यर के शानदार कैच की बदौलत जैक क्रॉले पवेलियन लौट गए। 23वें ओवर में अक्षर पटेल की बॉल पर क्रॉले ने स्लॉग लगाया।शॉट पर बॉल बैकवर्ड पॉइंट पर हवा में गई। वहां फील्डिंग कर रहे अय्यर ने दौड़ते हुए डाइव किया और पीछे की ओर कैच लपका।

श्रेयस अय्यर ने क्रॉले का इकलौता कैच लपका। इनिंग्स में सबसे ज्यादा 4 कैच शुभमन गिल ने लपके।

श्रेयस अय्यर ने क्रॉले का इकलौता कैच लपका। इनिंग्स में सबसे ज्यादा 4 कैच शुभमन गिल ने लपके।

6. बुमराह के यॉर्कर से बोल्ड हुए पोप
बुमराह की यॉर्कर पर पहले मैच में शतक बनाने वाले ओली पोप बोल्ड हो गए। 28वें ओवर की पांचवीं बॉल पर बुमराह ने मिडिल-लेग स्टंप पर यॉर्कर फेंकी। इसे पोप बिल्कुल समझ ही नहीं सके और बॉल हवा में इंस्विंग हो कर सीधे स्टंप में जा घुसी।

बुमराह ने इनिंग्स में 6 विकेट लिए, जिसमें से 2 बोल्ड किए। पोप के अलावा बुमराह ने स्टोक्स को भी बोल्ड किया।

बुमराह ने इनिंग्स में 6 विकेट लिए, जिसमें से 2 बोल्ड किए। पोप के अलावा बुमराह ने स्टोक्स को भी बोल्ड किया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

India women cricket team player Shafali Verma scored fastest double century test match, father Sanjeev Verma expressed happiness In Rohtak | शेफाली का महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक: रोहतक में पिता बोले- रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं, एक भी गलत शॉट नहीं मारा – Rohtak News

[ad_1] चेन्नई में खेले जा रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *