





- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Wpl Auction 2024 Mumbai Indians Gujarat Giants Royal Challengers Bangalore Delhi Capitals Up Warriorz
मुंबई2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

विमेंस प्रीमियर लीग के सीजन-2 की नीलामी हो चुकी है। शनिवार को मुंबई में लीग की टीमों ने 90 प्लेयर्स पर बोली लगाई, इनमें से 30 प्लेयर्स पर 12.75 करोड़ रुपए खर्च किए गए।
सीजन-2 की नीलामी के बाद कौन-सी खिलाड़ी किस टीम के साथ खेलेगी। ग्राफिक्स के जरिए समझिए…
गुजरात ने सबसे ज्यादा 10 प्लेयर्स खरीदीं
करीब साढ़े तीन घंटे चली नीलामी में पांचों टीमों ने खिलाड़ियों पर बोली लगाई। गुजरात ने सबसे ज्यादा 10 प्लेयर्स खरीदीं। जबकि दिल्ली ने 3 खिलाड़ी अपने साथ जोड़ीं। मुंबई ने 5, यूपी ने 5 और बेंगलुरु ने 7 प्लेयर्स को खरीदा।
नए प्लेयर्स खरीदने के बाद इस तरह नजर आ रही हैं 5 टीमें
1. मुंबई इंडियंस ने 5 प्लेयर्स खरीदीं
शबनिम इस्माइल (1.20 करोड़), एस साजना (15 लाख), अमनदीप कौर (10 लाख), फातिमा जाफर (10 लाख) और कीर्थना बालाकृष्णन (10 लाख)।

2. दिल्ली कैपिटल्स ने 3 प्लेयर्स खरीदीं
एनाबेल सदरलैंड (2 करोड़), अपर्णा मंडल (10 लाख) और अश्वनी कुमारी (10 लाख)।

3. गुजरात जायंट्स ने 10 प्लेयर्स खरीदीं
काशवी गौतम (2 करोड़), फीब लीचफील्ड (1 करोड़), मेघना सिंह (30 लाख), लौरेन चीटल (30 लाख), प्रिया मिश्रा (20 लाख), त्रिषा पूजिथा (10 लाख), कैथरिन ब्रायस (10 लाख), मन्नत कश्यप (10 लाख), तरन्नुम पठान (10 लाख) और वेदा कृष्णामूर्ति (30 लाख)।

4. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 प्लेयर्स खरीदीं
एकता बिष्ट (60 लाख), जॉर्जिया वेयरहम (40 लाख), कैट क्रॉस (30 लाख), शुभा सतीश (10 लाख), सोफी मोलेनिक्स (30 लाख), सिमरन बहादुर (30 लाख) और सब्बिनेनी मेघना (30 लाख)।

5. यूपी वॉरियर्ज ने 5 प्लेयर्स खरीदीं
वृंदा दिनेश (1.30 करोड़), डैनी व्याट (30 लाख), पूनम खेमनार (10 लाख), साईमा ठाकुर (10 लाख) और गौहर सुल्ताना (30 लाख)।

[ad_2]
Source link