Friday , 1 August 2025
Breaking News

WPL 2024, UPW vs MI UP Warriorz mumbai indians natalie sciver brunt | WPL-2 में मुंबई इंडियंस की चौथी जीत: यूपी वॉरियर्ज को 42 रन से हराया, नेटली सीवर-ब्रंट का दोहरा प्रदर्शन

[ad_1]

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

WPL-2 में गुरुवार को मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्ज के 42 रन से जीत हासिल की। 6 मैच खेलने के बाद टीम की यह चौथी जीत है।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए। जवाब में यूपी 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी। मुंबई की नेटली सीवर ब्रंट ने दोहरा प्रदर्शन किया। ब्रंट ने बल्लेबाजी करते हुए 45 रन बनाए। वहीं, गेंद से 2 विकेट लिए।

प्लेयर ऑफ द मैच …

मुंबई की ओपनिंग फेल मिडिल ऑर्डर ने बचाया
मुंबई की ओपनिंग जोड़ी नहीं चली। यास्तिका भाटिया 9 रन और हेली मैथ्यूज 4 रन बना कर आउट हो गए। स्कोर 3.4 ओवर में 2 विकेट पर 17 रन हो गया। मिडिल ऑर्डर पर आए नेटली सीवर ब्रंट 45 रन और हरमनप्रीत कौर 33 रन बना कर टीम को मजबूत स्कोर पर पहुंचाया। दोनों के बीच 59 रन की साझेदारी हुई।

नेटली सीवर को आउट होने के बाद अमेलिया केर ने 39 रन की पारी खेली। अमनजोत कौर 7 रन बना सकी। जबकि, आखिरी ओवर्स में 14 बॉल में 22 रन बना कर 160 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

चमारी अटापट्टू को 2 विकेट
श्रीलंका की प्लेयर और यूपी की बॉलर चमारी अटापट्टू को 2 विकेट मिले। उन्होंने शुरुआती ओवर में मैथ्यूज और भाटिया को चलता किया। उनके अलावा राजेश्वर गायकवाड, दीप्ति शर्मा और साइमा ठाकुर को 1-1 विकेट मिले।

यूपी में दीप्ति के अलावा सभी बल्लेबाज फेल
यूपी की ओपनिंग बल्लेबाज एलिसा हीली 3 रन और किरण नवगिरे 7 रन बना कर आउट हुई। वहीं, चमारी अटापट्टू भी 3 रन बना कर आउट हो गई। ग्रेस हैरिस 15 रन ही बना सकी। वहीं, श्वेता सेहरावत 17 रन बना कर आउट हो गई। दूसरे छोर पर दीप्ति शर्मा टिकी रही।

पूनम खेमनर 7 रन, सोफी एक्लेस्टोन 0 रन, उमा छेत्री 8 रन बना कर आउट हो गए और विकेट गिरते ही चले गए।

दीप्ति शर्मा ने ही एक छोर से पारी को बढ़ाया और 36 बॉल में 53 रन बना कर नाबाद रही। वहीं,राजेश्वरी गायकवाड 1 रन बना कर उनके साथ क्रीज पर रही। टीम 118 रन ही बना सकी।

साइका इशाक 3 विकेट
मुंबई की बॉलर साइका इशाक को 3 विकेट मिले। वहीं, नेटली सीवर ब्रंट ने 2 विकेट हासिल किए। शबनिम इस्माइल, हेली मैथ्यूज,पूजा वस्त्राकर और सजीवन संजना को 1-1 विकेट मिला।

पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आया मुंबई
मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में तीसरे से दूसरे नंबर पर आ गई है। दिल्ली के साथ ही उसके सबसे ज्यादा 8 पॉइंट है। यूपी चौथे नंबर पर ही बना हुआ है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

India women cricket team player Shafali Verma scored fastest double century test match, father Sanjeev Verma expressed happiness In Rohtak | शेफाली का महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक: रोहतक में पिता बोले- रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं, एक भी गलत शॉट नहीं मारा – Rohtak News

[ad_1] चेन्नई में खेले जा रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *