



स्पोर्ट्स डेस्क5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

WPL-2 में शनिवार को मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 7 विकेट से हरा दिया। मुंबई की 7 मैचों में यह पांचवीं जीत है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 190 रन बनाए। जवाब में मुंबई 19.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर ली।
मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद अर्धशतक लगाया। उन्होंने 48 बॉल पर ताबड़तोड़ 95* रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

जीत का जश्न मनाती मुंबई टीम।
बेथ मूनी और हेमलता का अर्धशतक
गुजरात जायंट्स ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 190 रन लगाए। टीम की तरफ से हेमलता ने सबसे ज्यादा 40 गेंदों पर 74 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान बेथ मूनी ने 35 गेंदों पर 66 रन की शानदार पारी खेली। मुंबई से साइका इशाक ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। हेली मैथ्यूज, सजीवन साजना, पूजा वस्त्राकर और शबनीम इस्माइल को एक-एक विकेट मिला।
हरमनप्रीत ने अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के लगाए
191 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई को हीली मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 50 रन जोड़े। यास्तिका ने 49 और मैथ्यूज 18 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, नेटली सीवर-ब्रंट 2 रन बनाकर आउट हुईं। हरमनप्रीत ने 48 गेंदों पर 95 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 10 चौके और 5 छक्के लगाए। हरमनप्रीत के साथ अमेलिया केर 12 रन बनाकर नाबाद रहीं।

मुंबई टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची
गुजरात को हराकर मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई है। टीम के सबसे ज्यादा 10 पॉइंट है। गुजरात आखिरी नंबर पर है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नेटली सीवर-ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, सजीवन साजना, पूजा वस्त्राकर, हुमैरा काजी, शबनीम इस्माइल और साइका इशाक।
गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), लौरा वॉलवार्ट, फीब लीचफील्ड, भारती फुलमाली, दयालन हेमलता, एश्ले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मेघना सिंह और शबनम शकील।
[ad_2]
Source link