Friday , 1 August 2025
Breaking News

world cup 2023 updates temba Bavuma Afghanistan Naveen Ul Haq | साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा चोटिल, सेमीफाइनल खेलना तय नहीं; नवीन उल हक ने खेला आखिरी वनडे

[ad_1]

अहमदाबाद16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
टेम्बा बावुमा को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान पैर में चोट लग गई। - Dainik Bhaskar

टेम्बा बावुमा को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान पैर में चोट लग गई।

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा शुक्रवार को अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए आखिरी लीग मैच में चोटिल हो गए। पैर में चोट लगने की वजह से वे ग्राउंड से बाहर चले गए। हालांकि, बाद में वापस भी आ गए।

बावुमा फील्डिंग के दौरान लंगड़ाते हुए नजर आए। बैटिंग के दौरान वह सिंगल लेने से बचते रहे। उनकी कोशिश ज्यादा बड़े शॉट खेलना की ही रही। ऐसे में बावुमा के सेमीफाइनल में खेलने को लेकर संशय है।

अफगानिस्तान से जीत के बाद बावुमा ने कहा, ‘मेरे पैर में दर्द है और अभी तक नहीं पता कि कितनी चोट है और कब तक ये ठीक होगी। मेरे पास मैच के दौरान बाहर रहने का विकल्प था लेकिन मैं फील्ड में अपने खिलाड़ियों के साथ रहना चाहता था।’

साउथ अफ्रीका को दूसरे सेमीफाइनल में 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। अगर बावुमा सेमीफइानल में नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह एडेन मार्करम कप्तानी कर सकते हैं।

मार्करम ने वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड और बांग्लादेश के मैच के दौरान बावुमा के नहीं खेलने पर टीम की कप्तानी की थी। बावुमा बीमार होने की वजह से इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।

अफगानिस्तानी क्रिकेटर नवीन उल हक ने खेला अपना आखिरी वनडे

नवीन उल हक ने वनडे वर्ल्ड कप से पहले ही वनडे से रिटायरमेंट का ऐलान किया था।

नवीन उल हक ने वनडे वर्ल्ड कप से पहले ही वनडे से रिटायरमेंट का ऐलान किया था।

अफगानिस्तान के 24 साल के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने अपने वनडे करियर का आखिरी मुकाबला शुक्रवार रात साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला। नवीन उल हक वर्ल्ड कप से पहले 27 सितंबर को ही वर्ल्ड कप के बाद वनडे से रिटायर होने की घोषणा कर चुके हैं। हालांकि, वह अफगानिस्तान के लिए टी-20 खेलते रहेंगे। नवीन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 6.3 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 52 रन दिए।

नवीन ने अफगानिस्तान के लिए अब तक 15 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 32.18 की औसत से 6.15 की इकोनॉमी के साथ 22 विकेट चटकाए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

India women cricket team player Shafali Verma scored fastest double century test match, father Sanjeev Verma expressed happiness In Rohtak | शेफाली का महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक: रोहतक में पिता बोले- रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं, एक भी गलत शॉट नहीं मारा – Rohtak News

[ad_1] चेन्नई में खेले जा रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *