Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Who is Randeep Hooda’s wife Lynn Laishram? | फिल्मों में काम किया तो आतंकी संगठन से मिली थीं धमकियां, मणिपुर में हुई थीं बैन

[ad_1]

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने 29 नवंबर को एक्ट्रेस और मॉडल लिन लैशराम से शादी कर ली है। दोनों ने मणिपुर के मैतई रीति-रिवाजों से शादी की। दोनों पिछले 3 सालों से रिलेशनशिप में हैं और दोनों की उम्र में 10 सालों का फासला है। जहां रणदीप 47 साल के हैं वहीं उनकी गर्लफ्रेंड लिन महज 37 साल की हैं। लिन ओम शांति ओम, मैरी कॉम जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं, हालांकि उनका शुरुआती सफर बेहद विवादों से घिरा रहा था। कुछ समय पहले लिन ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में अपने करियर और आतंकवादी संगठनों से मिली धमकियों पर खुलकर बात की थी।

शादी की चर्चा के बीच जानिए कौन हैं लिन लैशराम-

इंफाल में हुआ जन्म, स्विमसूट पहनने वाली पहली मणिपुरी लड़की थीं

मणिपुर के इंफाल में जन्मीं लिन लैशराम के पिता बैंकर और मां नर्स हैं। जब लिन छोटी थीं तब ही मणिपुर में अफ्सपा एक्ट लग गया। इसमें कई लोगों की जान गई। जब मणिपुरी भाषा को मान्यता देने से इनकार कर दिया। इससे मणिपुर के लोग हिंदी से नफरत करने लगे थे। जब लिन स्कूल में थीं तो दंगा करने वाले लोग उनकी हिंदी भाषा की किताबें जला दिया करते थे। आक्रोश ऐसा था कि मणिपुर में बॉलीवुड फिल्मों पर भी बैन लगा दिया गया था।

शुरुआती पढ़ाई करने के बाद लिन लैशराम ने जमशेदपुर और मुंबई में रहकर पढ़ाई की थी। साल 2007 में लिन ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी। सबसे पहले उन्होंने मिस नॉर्थ-ईस्ट इवेंट में हिस्सा लिया, जिसमें वो रनर-अप बनीं। इस शो को नेशनल टेलीविजन पर टेलीकास्ट किया गया था, जिसमें लिन ने स्विमसूट पहना था। शो टेलीकास्ट होते ही लिन को मणिपुर में काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। लिन मॉडलिंग के सिलसिले में ज्यादातर घर से बाहर रहती थीं, ऐसे में उनके परिवार को इंफाल में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

फिल्म ओम शांति ओम से किया था एक्टिंग डेब्यू

मॉडलिंग करियर शुरू करने के बाद लिन लैशराम नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप मोटली ऑफ नसीरुद्दीन शाह से जुड़ गईं। इसी बीच उन्हें पता चला कि शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म में एक लड़की की जरुरत है। उन्होंने ऑडीशन दिया तो उनका सेलेक्शन भी हो गया, हालांकि फिल्म में उनका बहुत छोटा सा किरदार था।

इसके बाद से ही लिन ने कई फिल्मों के ऑडिशन देने शुरू कर दिया। वो हर रोज 10-10 ऑडीशन देती थीं, हालांकि कहीं काम नहीं मिलता था। कई बार उनके नॉर्थ-ईस्ट लुक के चलते उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता तो कई बार उनके एक्सेंट की वजह से।

फिल्म मैरी कॉम में लीड रोल का ऑडीशन दिया तो साइड रोल मिला

जब लिन को पता चला कि मणिपुरी राइटर ने फिल्म मैरी कॉम लिखी है, तो उन्होंने फिल्म में लीड रोल का ऑडिशन दिया था। हालांकि उन्हें फिल्म में लीड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की दोस्त का किरदार मिला था। फिल्म मैरी कॉम के बाद लिन 2017 की रंगून में नजर आई थीं। इसके बाद से ही उन्हें गुजारे के लिए छोटे-मोटे रोल करने पड़ते थे।

लंबे संघर्ष के बाद लिन को 2019 में आई नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज एस्कॉन में काम मिला, जिसमें उनका डायलॉग भी था। इस सीरीज के रिलीज होने के बाद आतंकि संगठनों के लोगों ने लिन लैशराम को पूरे मणिपुर में बैन कर दिया। उनके मणिपुर आने पर रोक लगा दी गई, लिहाजा लिन कई महीनों तक अपने पेरेंट्स से नहीं मिल सकीं। इन सबसे गुजरते हुए लिन डिप्रेशन में चली गई थीं।

मणिपुर में मैतई रीति-रिवाजों से हुई शादी

कई सालों तक मणिपुरी लोगों का आक्रोश झेलने के बावजूद लिन लैशराम ने मणिपुर के इंफाल में मैतई रीति-रिवाजों से शादी की है। रणदीप और लिन की शादी की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मणिपुर में हुई शादी के बाद कपल मुंबई में रिसेप्शन देंगे।

करीना के साथ जाने जां में नजर आई हैं लिन

इस साल रिलीज हुई नेटफ्लिक्स फिल्म जाने जां में लिन लैशराम ने करीना कपूर के साथ काम करने वाली प्रेमा का रोल प्ले किया है। इस फिल्म में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत अहम किरदारों में थे।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *