


- Hindi News
- Career
- What Are India’s Options In Sentencing Former Marines In Qatar, Read The Hindu Editorial Of November 15
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

26 अक्टूबर को, कतर की स्थानीय अदालत ने 8 पूर्व भारतीय नौसेना के अफसरों को मृत्यु की सजा दी। इस केस ने दुनिया भर का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
इस केस में और ऐसे कई मामले, जिनमें भारतीय नागरिकों की विदेशी संस्थाओं द्वारा गिरफ्तारी हुई, इस मामले और कुलभूषण जाधव केस में कई समानताएं हैं। जैसे कि, कुलभूषण जाधव, एक भारतीय नागरिक जिन्हें 2017 में पाकिस्तान ने मृत्यु की सजा सुनाई, उन पर भी जासूसी और तोड़फोड़ का आरोप था।

एक अन्य मामले में इंडियन एयर फोर्स पायलट कमांडर अभिनंदन सिंह (27 फरवरी 2019) के जहाज को पाकिस्तानी फाइटर जेट ने मार गिराया था। इसके पहले उन्होंने एक F-16 फाइटर जेट को मार गिराया था। उन्हें लाइन ऑफ कंट्रोल के पाकिस्तान की तरफ पकड़ा गया था, लेकिन 60 घंटे के परदे के पीछे की जबरदस्त कूटनीति के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था।

लेखक: हसन मोहम्मद जिन्ना, तमिलनाडु के सरकारी वकील हैं।
Source: The Hindu
[ad_2]
Source link