



- Hindi News
- Sports
- WFI Ad Hoc Committee Members Update; Bhupinder Singh Bajwa | M M Somaya Manjusha Kanwar
दिल्ली12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) ने WFI के सस्पेंशन के बाद खेल मंत्रालय की सलाह पर तीन सदस्यीय एड-हॉक कमेटी का गठन कर लिया है। वुशू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह बाजवा पैनल के अध्यक्ष होंगे, जबकि हॉकी ओलंपियन एम एम सोमाया और पूर्व अंतरराष्ट्रीय शटलर मंजूषा कंवर अन्य दो सदस्य होंगे।
खेल मंत्रालय ने बृज भूषण सिंह के करीबी संजय सिंह को अध्यक्ष बनाकर नए पदाधिकारी चुनने के तीन दिन बाद रविवार को भारतीय रेसलिंग फेडरेशन (WFI) को निलंबित कर दिया और IOA से WFI के मामलों के मैनेजमेंट के लिए एक पैनल बनाने को कहा था।
WFI अधिकारियों ने संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन किया – IOA प्रेसिडेंट
IOA प्रेसिडेंट पीटी उषा ने प्रेस रिलीज में कहा, WFI के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और अधिकारियों ने अपने ही संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए मनमाने फैसले लिए हैं और सिद्धांतों का भी उल्लंघन किया है। IOC (इंडियन ओलिंपिक कमेटी) के नियमों के विरुद्ध अपने हिसाब से चुनाव कराए। चूंकि IOA निष्पक्ष खेल, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने और IOC द्वारा समर्थित खिलाड़ियों के हितों को देखते हुए एड हॉक कमेटी बनाने का निर्णय लिया है।

WFI की पिछली बॉडी में बृजभूषण के अध्यक्ष रहते संजय सिंह जॉइंट सेक्रेटरी थे। संजय सिंह चुनाव में कॉमनवेल्थ चैंपियन अनीता सिंह श्योराण को हराकर नए अध्यक्ष बने थे।
खेल मंत्रालय ने IOA को दिया था आदेश
खेल मंत्रालय ने रविवार 21 दिसंबर को कहा था कि WFI के मामलों को नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कोड के मुताबिक नियंत्रित किया जाए। अगले आदेश तक IOA खिलाड़ियों की एंट्रीज, सिलेक्शन, इंटरनेशनल इवेंट्स और स्पोर्ट्स एक्टिविटी सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी निभाए। मंत्रालय ने आगे कहा, रेसलिंग ओलिंपिक स्पोर्ट है और फेडरेशन IOA का मेंबर है। WFI के पूर्व पदाधिकारियों का अब भी कंट्रोल होने की वजह से फेडरेशन में गंभीर चिंता पैदा हो गई है। इस कारण IOA को एड-हॉक कमेटी बनाने के लिए कहा गया है।
बाजवा पिछली एड-हॉक कमेटी के सदस्य थे
बाजवा अप्रैल में बनाई एड-हॉक कमेटी के भी सदस्य थे। अप्रैल में WFI के मामलों को देखने और सुचारू रूप से चुनाव कराने के लिए IOA ने एड-हॉक कमेटी बनाई थी। कोर्ट के स्टे के बाद आखिरकार 21 दिसंबर को चुनाव हुए और बृज भूषण के करीबी सहयोगी संजय ने चुनाव जीत लिया था।

संजय सिंह बोले- हम कोर्ट जा सकते है
संजय सिंह ने रविवार को खेल मंत्रालय के एक्शन पर आश्चर्य जताया था। उन्होंने कहा, हमने नियमों का उल्लंघन नहीं किया है, हम सरकार से WFI का सस्पेंशन रद्द करने की मांग करेंगे। अगर सस्पेंशन नहीं हटाया गया तो हम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।
संजय सिंह ने आगे कहा- मैंने कहीं भी पहलवानों का कोई अपमान नहीं किया। मैं गोंडा जिले के नंदनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 3 दिवसीय नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया था, ताकि अंडर-15 और अंडर- 20 के बच्चों का साल न बर्बाद हो और वह कुश्ती चैंपियनशिप में हो जाएं।
WFI विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
रेसलर्स-WFI विवाद, हरियाणा पहुंचे राहुल गांधी:बजरंग पूनिया से कुश्ती लड़ी; बोले- अखाड़ा छोड़ सड़कों पर लड़ना पड़े तो कौन पहलवान बनेगा

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) और रेसलर्स के विवाद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार सुबह हरियाणा में बजरंग पूनिया के गांव छारा के अखाड़े में पहुंचे। यहां उन्होंने पहलवानों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल ने बजरंग पूनिया से कुश्ती लड़ उसके दांव-पेंच भी जाने। पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
Source link