Saturday , 2 August 2025
Breaking News

wanindu hasaranga; Sri Lankan captain banned for 2 matches; rahmanullah gurbaz | श्रीलंकाई कप्तान हसरंगा पर 2 मैच का बैन: तीसरे टी-20 में अंपायर से बहस की, 2 पॉइंट्स मिले; 24 महीने में कुल 5 डिमेरिट पॉइंट हुए

[ad_1]

दुबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने श्रीलंकाई कप्तान वानिंदु हसरंगा पर 2 मैच का प्रतिबंध लगाया है। साथ ही अफगानिस्तानी विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज की 15% मैच फीस कटी गई है। दोनों ने बुधवार को दाम्बुला में तीसरे टी-20 इंटरनेशनल के दौरान ICC कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया था।

ICC ने बताया कि स्पिन ऑलराउंडर हसरंगा को 24 महीने के अंदर कुल 5 डिमेरिट अंक मिलने के बाद बैन किया गया है। इसमें बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के 2 डिमेरिट पॉइंट्स शामिल हैं। काउंसिल ने कहा- ‘हसरंगा के 5 डिमेरिट पॉइंट 2 निलंबन में बदल गए।’

काउंसिल ने कहा- ‘इस प्रतिबंध का मतलब है कि हसरंगा को एक टेस्ट मैच या फिर दो वनडे या टी-20 इंटरनेशनल, जो पहले हो के लिए प्रतिबंध झेलना होगा।’

हसरंगा मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती 2 टी-20 इंटरनेशनल में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। वे सीरीज में बेस्ट प्लेयर चुने गए। श्रीलंका ने आखिरी मैच में अफगानिस्तान की 3 रन की करीबी जीत के बावजूद सीरीज 2-1 से जीती।

पॉइंट्स में जानिए हसरंग और गुरबाज पर कार्रवाई क्यों…?

  • हसरंगा ने फील्ड अंपायर से बहस की वानिंदु हसरंगा ने बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी-20 में एक फुल टॉस बॉल नो-बॉल नहीं दिए जाने पर फील्ड अंपायर लिंडन हैनिबल से बहस करते नजर आए। उन्हें ICC कोड 2.13 का दोषी पाया गया। यह नियम अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी खिलाड़ी, खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ, अंपायर या मैच रैफरी से निजी दुर्व्यवहार से संबंधित है।
  • गुरबाज ने बार-बार मना करने के बाद बल्ले की ग्रिप बदली अफगानिस्तान बल्लेबाज गुरबाज पर ICC कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल एक के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया। उन्होंने नियम 2.4 का उल्लंघन किया। यह नियम के तहत इंटरनेशनल मैच के दौरान अंपायर के निर्देश को नहीं मानने से संबंधित है। काउंसिल ने कहा- ‘बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद मैदान पर बल्ले की ग्रिप बदली। इसलिए उन्हें सजा मिली।’ गुरबाज के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जुड़ गया जो 24 महीने की अवधि में उनका दूसरा ऐसा अपराध है और उनके कुल दो डिमेरिट अंक हो गए हैं।

24 महीने में 5 डिमेरिट पॉइंट हुए, इसलिए बैन किया
ICC ने अपने बयान में कहा- ‘श्रीलंका के टी-20 इंटरनेशनल कप्तान और टी-20 के वर्ल्ड नंबर-2 खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा के ICC कोड ऑफ कंडक्ट के नए उल्लंघन के लिए 24 महीने के अंदर 5 डिमेरिट पॉइंट्स हो गए हैं। इसलिए उन्हें बैन किया गया है।

बता दें कि ICC के नियमानुसार, खिलाड़ी को दो साल के अंदर 5 डिमेरिट पॉइंट होने पर प्रतिबंध झेलना पड़ता है। ताजा मामले में हसरंगा की 50 फीसदी मैच फीस काटी गई है, जबकि 3 डिमेरिट पॉइंट्स दिए गए हैं।

दोनों खिलाड़ियों ने गलती मानी
ICC ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रैफरी के एलीट पैनल में शामिल क्रिस ब्रॉड द्वारा प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया है। काउंसिल ने कहा- ‘ये आरोप मैदानी अंपायर लिंडन हैनिबल और रवींद्र विमलासिरी, तीसरे अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे और चौथे अंपायर रैनमोर मार्टिनेज ने लगाए थे।’

आगे पढ़िए मैच रिपोर्ट

श्रीलंका ने 2-1 से जीती टी-20 सीरीज

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 3 टी-20 मैचों की सीरीज के आखरी मुकाबले में 3 रन से हराया। इसी के साथ टीम का वाइट वॉश नहीं हुआ और श्रीलंका सीरीज 3-0 के बजाय 2-1 से जीता।

दांबुला के मैदान पर बुधवार को अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 209 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन ही बना सका। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

India women cricket team player Shafali Verma scored fastest double century test match, father Sanjeev Verma expressed happiness In Rohtak | शेफाली का महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक: रोहतक में पिता बोले- रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं, एक भी गलत शॉट नहीं मारा – Rohtak News

[ad_1] चेन्नई में खेले जा रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *