Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Volvo XC40 Recharge single motor variant launched at ₹54.95 lakh | वोल्वो XC40 रिचार्ज सिंगल मोटर वैरिएंट ₹54.95 लाख में लॉन्च: इलेक्ट्रिक SUV में 475km की रेंज का दावा, 7 एयरबैग और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स

[ad_1]

नई दिल्ली22 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

स्वीडिश ऑटोमेकर वोल्वो इंडिया ने भारत में वोल्वो XC40 रिचार्ज का नया सिंगल मोटर वैरिएंट लॉन्च किया है। इसमें रियर एक्सल पर सिंगल मोटर लगाई गई है। कंपनी का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर 475km चलेगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक SUV में 7 एयरबैग और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

वोल्वो XC40 रिचार्ज दो वैरिएंट में आती है। ग्लोबल मार्केट में इसे E60 और E80 नाम से बेचा जाता है, लेकिन भारत में इसके एंट्री लेवल वैरिएंट ‘प्लस’ नाम से बेचा जाएगा। इसकी कीमत 54.95 लाख रुपए एक्स-शोरूम भारत रखी गई है।

वहीं, डुअल-मोटर और ऑल व्हील ड्राइव के साथ आने वाला टॉप वैरिएंट ‘अल्टीमेट’ 57.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम भारत) में अवेलेबल है। भारतीय बाजार में वोल्वो XC40 रिचार्ज का मुकाबला BYD सील, हुंडई आयोनिक 5 और किआ EV6 से है।

ग्राहक इस नए वैरिएंट को ऑनलाइन और वोल्वो डीलरशिप से ऑफलाइन बुक करवा सकते हैं। इस वैरिएंट को कर्नाटक के बेंगुलरु स्थिति वोल्वो की होस्कोट मैन्युफेक्चरिंग फेसिलिटी में असेंबल किया जा रहा है।

कार के साथ 8 कलर ऑप्शन मिलते हैं।

कार के साथ 8 कलर ऑप्शन मिलते हैं।

वोल्वो XC40 रिचार्ज : फीचर्स
वोल्वो XC40 रिचार्ज के नए टू-व्हील-ड्राइव वैरिएंट में अल्टीमेट वैरिएंट वाले ही फीचर्स दिए गए हैं। इसमें वायर्ड एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर्ड फ्रंट सीटें, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 250 वॉट 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा पावर्ड टेलगेट, पैनोरमिक सनरूफ और टू-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलते हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV कार में 7 एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), पार्क असिस्ट और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के तहत लैन कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *