नई दिल्ली33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फॉक्सवैगन इंडिया ने आज (2 नवंबर) भारतीय बाजार में टाइगुन GT एज का ट्रेल एडिशन लॉन्च किया है। मिड साइज SUV का यह लिमिटेड एडिशन इसके टॉप GT वैरिएंट पर बेस्ड है। कार में 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
कंपनी ने SUV की एक्स-शोरूम कीमत 16.29 लाख रुपए रखी है। टाइगुन के स्पेशल एडिशन मॉडल को सिर्फ ऑनलाइन बुक कर सकते हैं और इसकी डिलीवरी फेस्टिव सीजन में ही की जाएगी।
फॉक्सवैगन ने टाइगन ट्रेल एडिशन को तीन कलर ऑप्शन कैंडी व्हाइट, रिफ्लैक्स सिल्वर और कार्बन स्टील ग्रे के साथ पेश किया है। टाइगुन के इस स्पेशल एडिशन का मुकाबला सेगमेंट में हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन से है।
टाइगुन GT एज ट्रेल एडिशन : एक्सटीरियर डिजाइन
कंपनी कार के इस एडिशन में रेगुलर मॉडल की तुलना में कॉस्मेटिक अपडेट किए हैं। इसके डिजाइन की बात करें तो फ्रंट में ऑल-ब्लैक ग्रिल दी गई है, जिसके नीचे और ऊपर की तरफ क्रोम स्ट्रिप लगी है। फ्रंट बंपर पर पहले की तरह क्रोम बार और सिल्वर स्किड प्लेट मिलती है।
इसके अलावा पिछले डोर और फेंडर पर बॉडी स्टीकर, रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ 16-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील और फ्रंट फेंडर पर ‘ट्रेल’ बैजिंग दी गई है। इस लिमिटेड एडिशन मॉडल में फंक्शनल रूफ रेल भी दी गई है। वहीं रियर में टेलगेट पर ‘ट्रेल’ बैजिंग मिलती है।
टाइगुन GT एज ट्रेल एडिशन : इंजन
फॉक्सवैगन टाइगुन के स्पेशल एडिशन में रेगुलर मॉडल वाला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 150 ps की पावर और 250 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं है।
टाइगुन GT एज ट्रेल एडिशन : इंटीरियर और फीचर्स
कार के इंटीरियर में सीटों पर ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी गई है, जिस पर ‘ट्रेल’ बैजिंग और रेड कलर की पाइपिंग है। फॉक्सवेगन ने इसमें लिमिटेड एडिशन मॉडल वाला स्पोर्टी फील देने के लिए स्टेनलेस स्टील पेडल भी दिए गए हैं।
टाइगन ट्रेल एडिशन में इन-बिल्ट LCD डिस्प्ले साथ ड्यूल-कैमरा डैशकैम, 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन कनेक्टिविटी और चार्जिंग, ऑटोमेटिक हेडलैंप और 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर मिलते हैं।
पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
[ad_2]
Source link