Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Vladimir Putin Critic Alexei Navalny Funeral Photos Update | Russia News | मॉस्को में पुतिन विरोधी नेता नवलनी का अंतिम संस्कार: गिरफ्तारी के डर के बीच हजारों लोग शामिल हुए, ‘पुतिन बिना रूस’ के नारे लगाए

[ad_1]

39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
तस्वीर नवलनी के फ्यूनरल की है। लोगों ने उन्हें कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि दी। - Dainik Bhaskar

तस्वीर नवलनी के फ्यूनरल की है। लोगों ने उन्हें कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि दी।

रूस की राजधानी मॉस्को में पुतिन के सबसे बड़े विरोधी एलेक्सी नवलनी का आज अंतिम संस्कार हुआ। गिरफ्तारी के डर के बीच हजारों की भीड़ सेरेमनी में शामिल हुई। इस दौरान अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी जैसे देशों के राजदूतों ने भी नवलनी को श्रद्धांजलि दी।

मॉस्को के चर्च में फ्यूनरल सेरेमनी में नवलनी के माता-पिता शामिल हुए। इस बीच समर्थकों ने ‘थैंक्यू नवलनी’, ‘पुतिन बिना रूस’ और ‘रूस जल्द आजाद होगा’ के नारे लगाए। इस दौरान सैकड़ों पुलिसकर्मी भी तैनात रहे। चर्च के बाहर मौजूद लोगों ने रोते हुए गुलाब और दूसरे फूल अंदर फेंके।

फुटेज उस वक्त का है, जब नवलनी के कास्केट को चर्च लाया गया था।

फुटेज उस वक्त का है, जब नवलनी के कास्केट को चर्च लाया गया था।

भीड़ ने रोते हुए कहा- नवलनी को नहीं भूल सकतें
BBC के मुताबिक, इस दौरान मॉस्को में कई जगहों पर मोबाइल और इंटरनेट सर्विस भी ठीक से काम नहीं कर रही थी। नवलनी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे नेताओं ने उनकी मां से कहा- हमें क्षमा कर दीजिएगा। आपके बेटे के लिए धन्यवाद। हम उन्हें कभी नहीं भूल सकते।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने सेरेमनी को लाइव दिखा रही वेबसाइट के हवाले से बताया कि अंतिम विदाई के दौरान करीब 2.50 लाख लोगों ने इसे ऑनलाइन देखा। जबकि करीब डेढ़ लाख लोगों ने यूट्यूब पर अंतिम संस्कार की पूरी सेरेमनी देखी।

16 फरवरी को मौत हुई, वजह अब तक साफ नहीं
बता दें कि 16 फरवरी को पुतिन विरोधी नेता नवलनी की जेल में मौत हो गई थी। उनकी मौत का कारण अब तक सामने नहीं आया है। इंडिपेंडेंट रूसी अखबार नोवाया गजेटा यूरोप ने एक डॉक्टर के हवाले से अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि नवलनी को जब अस्पताल लाया गया तो उनके सिर और छाती पर घाव थे।

नवलनी की मौत रूस की सबसे खतरनाक जेल पोलर वुल्फ में हुई थी। जेल अफसरों ने कहा था- नवलनी की तबीयत खराब हुई थी। वे टहलकर लौटे थे, जिसके बाद उन्हें अच्छा महसूस नहीं हो रहा था। इसके बाद वे बेहोश होकर गिर गए थे।

नवलनी की मौत के बाद लोग सड़कों पर उतर आए थे। वो सेंट पीटर्सबर्ग में राजनीतिक दमन के शिकार हुए लोगों के लिए बनाए गए मेमोरियल और मॉस्को में वॉल ऑफ सॉरो में नवलवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे रहे थे। इस दौरान सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

नवलनी को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में लोग चर्च के बाहर जुटे।

नवलनी को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में लोग चर्च के बाहर जुटे।

अमेरिका, जर्मनी और फ्रांस जैसे देशों के ऐम्बेसडर भी नवलनी को श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद रहे।

अमेरिका, जर्मनी और फ्रांस जैसे देशों के ऐम्बेसडर भी नवलनी को श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद रहे।

आखिरी मैसेज में पत्नी को लिखा था- तुम हमेशा मेरे पास हो
जेल में होने के बावजूद नवलनी सोशल मीडिया पर एक्टिव थे। वो उसी के जरिए अपने वकीलों और दुनिया तक संदेश पहुंचाते थे। उनके आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में नवलनी ने पत्नी को वैलेंटाइन डे विश किया था। उन्होंने लिखा था- हम बेशक बर्फीले तूफान और हजारों किलोमीटर की दूरी से जुदा हैं। फिर भी मुझे महसूस होता है कि तुम हर पल मेरे साथ हो। तुम्हारे प्रति मेरा प्यार बढ़ता जाता है।

नवलनी पर बनी डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर मिला
नवलनी ने यूक्रेन युद्ध को लेकर पुतिन के खिलाफ जेल से अभियान चलाया था। CNN के मुताबिक, अगस्त में सजा सुनाए जाने के बाद नवलनी ने कहा था कि सालों की ये सजा उनके लिए मायने नहीं रखती। 2023 में रूस के एलेक्सी नवलनी पर बनी डॉक्यूमेंट्री ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता था। इस डॉक्यूमेंट्री का नाम ‘नवलनी’ है।

अवॉर्ड को रिसीव करने के लिए नवलनी की पत्नी यूलिया नवलनया स्टेज पर पहुंची थीं। इस दौरान युलिया ने भावुक होते हुए कहा था- मेरे पति जेल में हैं केवल इसलिए कि उन्होंने सच कहा और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश की। मैं उस दिन का इंतजार कर रही हूं जिस दिन तुम और हमारा देश आजाद होंगे।’

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

UK Election 2024; PM Rishi Sunak Vs Reform Party Andrew Parker | ब्रिटेन में विपक्षी नेता ने सुनक को पाकिस्तानी कहा: गाली भी दी, बोले- वह किसी काबिल नहीं; मस्जिद को पब बना देना चाहिए

[ad_1] लंदन45 मिनट पहलेकॉपी लिंकएंड्र्यू पार्कर पार्ट-टाइम एक्टर हैं। वे ब्रिटेन में इमिग्रेशन पर बैन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *