Friday , 1 August 2025
Breaking News

Virat said- I did not think that I would reach this stage in my career. | शमी ने कहा-आगे वर्ल्डकप खेलने मिले या नहीं, इसलिए अच्छा परफॉर्म करना चाहता हूं

[ad_1]
  • Hindi News
  • Sports
  • Virat Said I Did Not Think That I Would Reach This Stage In My Career.

43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। इस सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 विकेट से हराया। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने 113 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेलते हुए सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा।

मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा शमी ने टर्निंग पॉइंट दिलाया। वहीं विराट कोहली ने सचिन रिकॉर्ड तोड़ने के बाद कहा कि उन्होंने ने मुझे बधाई दी। यह मेरे लिए सपने जैसा था।

कोहली ने भारतीय पारी के बाद कहा, ‘अच्छा, मैं महसूस कर रहा हूं… (थोड़ा विराम लेने के बाद), उस महान व्यक्ति (तेंदुलकर) ने मुझे बधाई दी। मेरे लिए यह सब एक सपने जैसा लगता है, यह असली है। यह सच होना बहुत शानदार है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे कभी नहीं लगा कि मैं अपने करियर में इस मुकाम तक पहुंच पाउंगा। यह सेमीफाइनल है, बस खुशी है कि सब कुछ एक साथ हुआ।’

कोहली ने आगे कहा, ‘मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात अपनी टीम को जीत दिलाना है। मुझे इस टूर्नामेंट में एक भूमिका दी गई है और मैं आखिरी ओवरों तक खेलने की कोशिश करता हूं। मैंने भूमिका निभाई ताकि दूसरे खिलाड़ी खुल कर खेल सके।’ उन्होंने कहा, ‘मैं निरंतर अच्छा प्रदर्शन इस लिए कर पा रहा हूं क्योंकि मैं परिस्थितियों के मुताबिक और टीम के लिए खेलता हूं।

शमी बोले- मैं अपने मौके का इंतजार कर रहा था
7 विकेट लेने के लिए मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। अवॉर्ड मिलने पर उन्होंने कहा, ‘मैं अपने मौके का इंतजार कर रहा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ ही मुझे चांस मिला था। हम यॉर्कर, स्लोअर और बाउंसर स्ट्रैटजी अपनाते हैं। लेकिन ज्यादा विकेट मुझे नई गेंद से मिले, इसलिए मैं कोशिश करता हूं कि शुरुआती विकेट ही निकाल लूं।

विलियमसन का जो कैच छूटा, मुझे उसका काफी खराब लगा। बोर्ड पर काफी रन थे, इसलिए बॉल का पेस कम किया और उसी का मुझे फायदा मिला।

विकेट पर स्लोअर बॉल ही ज्यादा काम की थी, शाम में एक डर था कि ड्यू आ सकती है। लेकिन घास अच्छे तरह से काट रखी थी, इसलिए ड्यू का ज्यादा असर नहीं हुआ। एक ही चांस था कि अगर ड्यू आ जाती तो स्लोअर बॉल फेंकने का ऑप्शन कम हो जाता है और चेज आसान हो सकता था।

इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर कंट्री के लिए आप वर्ल्ड कप खेल रहे हो तो परफॉर्म करना अच्छा लगता है। लास्ट 2 वर्ल्ड कप में हम सेमीफाइनल में ही लटक गए थे। आगे पता नहीं वर्ल्ड कप खेलने का चांस मिलेगा या नहीं, इसलिए जो मौके मिल रहे हैं उन्हीं पर परफॉर्म कर लेता हूं।’

विलियमसन बोले, ‘टीम के एफर्ट से खुश हूं’
‘भारत ने अपना बेस्ट गेम खेला। निराशा लगती है जब सेमीफाइनल से हारकर बाहर हो जाते हैं लेकिन टीम की फाइट ने खुशी दी। विराट, श्रेयस और शुभमन ने हमें मौके ही नहीं दिए। रोहित और कोहली वर्ल्ड क्लास बैटर्स हैं, उनके सामने गलतियां नहीं कर सकते।’

क्राउड और सपोर्ट बहुत शानदार था, हमारे लिए सपोर्ट थोड़ा कम था लेकिन हम अच्छा खेले। टीम के रूप में हम अच्छा करना चाहते थे। टूर्नामेंट में रचिन और मिचेल ने बेहतरीन बैटिंग की, उन्होंने हमें यहां तक पहुंचाया। बॉलर्स के लिए टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा लेकिन आखिर में हम टीम के रूप में यहां से और आगे बढ़कर अच्छा करना चाहेंगे।

रोहित बोले, ‘फील्डिंग थोड़ा खराब रही, लेकिन शमी ने टर्निंग पॉइंट दिलाया’
‘यहां (मुंबई) मैंने बहुत क्रिकेट खेला है, किसी भी तरह का स्कोर यहां सेफ नहीं है। हमें बस विकेट लेते रहना है, हमने आज फील्डिंग में थोड़ा निराश किया लेकिन लगातार 9 मैचों में अच्छा करने के बाद ऐसे मौके भी आ जाते हैं।

न्यूजीलैंड ने बेहतरीन बैटिंग की, विलियमसन और मिचेल की बैटिंग के सामने स्कोर छोटा लग रहा था, क्राउड भी शांत हो गया था लेकिन हमने धैर्य रखा। ऐसे मौके पर टर्निंग पॉइंट की जरूरत होती है, वो हमें शमी ने दिलाया। शमी ने बेहतरीन बॉलिंग की।

श्रेयस और राहुल को जब भी मौके मिले, उन्होंने परफॉर्म किया है। शुभमन ने जिस तरह से शुरुआत दी, उससे हमें कॉन्फिडेंस मिला। रिटायर्ड हर्ट होना खराब लगता है लेकिन वह अच्छा खेले। कोहली पर हमेशा भरोसा रहता है, उन्होंने एक बार फिर उसे साबित किया। 50 सेंचुरी के लैंडमार्क तक सेमीफाइनल में पहुंचना टीम को अच्छे नतीजे देता है।

शुरुआती 9 मैचों में जीत का कॉन्फिडेंस था, न्यूजीलैंड के सामने थोड़ी परेशानी हुई लेकिन मैच के नतीजे से खुश हूं।’

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

India women cricket team player Shafali Verma scored fastest double century test match, father Sanjeev Verma expressed happiness In Rohtak | शेफाली का महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक: रोहतक में पिता बोले- रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं, एक भी गलत शॉट नहीं मारा – Rohtak News

[ad_1] चेन्नई में खेले जा रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *