




स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट भी नहीं खेले।
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट नहीं खेलने के बाद अब अगले दो मुकाबलों से भी बाहर हो गए हैं। ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के स्टार बैटर राजकोट और रांची में होने वाले तीसरे और चौथे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे।
वहीं, पहले टेस्ट के बाद चोटिल हुए रवींद्र जडेजा और केएल राहुल तीसरे टेस्ट के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं।
पारिवारिक कारणों के चलते ब्रेक पर कोहली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली पारिवारिक कारणों से ब्रेक पर चल रहे है। माना जा रहा है कि वें इस समय विदेश में है। उनसे जुड़े सवाल पर कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम मैनेजमेंट सीरीज के बाकी मैचों के लिए उनकी उपलब्धता जानने के लिए कोहली से संपर्क करेगा।
कुछ दिन पहले एबी डिविलियर्स ने भी एक लाइव स्ट्रीम में कहा था कि कोहली अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। मुझे बस इतना पता है कि वह ठीक है। वह अपने परिवार के साथ कुछ समय बिता रहा है (और), यही कारण है कि वह पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल रहा है। मैं और कुछ भी पुष्टि नहीं करने जा रहा हूं।

कोहली ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले महीने न्यूलैंड्स में खेला था।
जडेजा और राहुल NCA की निगरानी में
रवींद्र जडेजा हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के डायरेक्ट हिट से रन आउट हो गए थे। पवेलियन लौटने के दौरान उन्हें चलने में दिक्कतें हुईं। मैच खत्म होने के बाद जडेजा ने हैदराबाद में ही अपने पैर का स्कैन करवाया।
इसके बाद अब में बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) की निगरानी में है, जहां वे रिकवरी कर रहे हैं।
पहले टेस्ट के बाद केएल राहुल को थाई में दर्द की शिकायत आई थी। वे भी NCA में ही है। दोनों की फिटनेस रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

हैदराबाद में पहले टेस्ट के चौथे दिन जडेजा को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ। पैर का स्कैन कराने के बाद उनकी चोट पता चली। फिलहाल वे NCA में रिहैब कर रहे हैं।
राजकोट टेस्ट से बुमराह को रेस्ट दिया जा सकता है
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट में रेस्ट दिया जा सकता है। बुमराह की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को तीसरे मुकाबले में मौका मिल सकता है। उन्हें दूसरे टेस्ट में रेस्ट दिया गया था। वे सीरीज के आखिरी 2 टेस्ट में बुमराह के साथ फिर से जुड़ने से पहले तीसरे गेम में भारतीय आक्रमण को लीड करेंगे।

बुमराह इस सीरीज में 57.5 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं। वे 15 विकेट ले चुके हैं।
15 फरवरी से खेला जाना है तीसरा टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट के मैदान पर खेला जाना है। पहले दो टेस्ट के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 28 रन और भारत ने दूसरा मुकाबला 106 रन से जीता था।

[ad_2]
Source link