






स्पोर्ट्स डेस्क5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

विराट कोहली ने वनडे शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी की।
विराट कोहली ने रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे करियर का 49वां शतक लगाया। उन्होंने इस फॉर्मेट में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बराबरी की।
सेंचुरी लगाते ही सोशल मीडिया पर कोहली को बधाईयां मिलने लगी। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि, जल्दी मेरा रिकॉर्ड तोड़ दो। विराट के इस एतेहासिक शतक पर हम क्रिकेटर्स और सेलिब्रिटी के सोशल मीडिया के रिएक्शन जानेंगे…
मेरा रिकॉर्ड जल्द तोड़ दो – सचिन
कोहली के 49वें शतक पर सचिन तेंदुलकर ने मजाकिया लहजे में लिखा- ‘मैं इसी साल 50 साल का हुआ हूं और मुझे 49 से 50 तक पहुंचने में 365 दिन तक गए। मुझे उम्मीद है कि आप 49 से 50 का सफल अगले कुछ दिनों में तय कर लेंगे।’


विराट की वाइफ अनुष्का शर्मा के इंस्टाग्राम पर लिखा कि, विराट ने अपने बर्थडे पर सेंचुरी का तोहफा खुद को दिया है।
विराट के लिए आज का दिन बेस्ट – सहवाग
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने कहा कि, एक महान व्यक्ति के सर्वाधिक वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए आज का दिन बेस्ट है। ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में जन्मदिन के साथ ऐसा शतक शानदार है। विराट के रगों में 100, दिल में भारत बसता है।

भाई की शानदार पारी – मोहम्मद आमिर
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा कि,जन्मदिन और सौ एक साथ, शाबाश भाई, शानदार पारी। अपने दिन का आनंद लें, अल्लाह आपको हमेशा आशीर्वाद दे।

वनडे में विराट जैसा कोई नहीं – चोपड़ा
भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि, वनडे बल्लेबाजी की नब्ज को कोहली जैसा कोई नहीं समझ पाया है. रन मशीन और टन मशीन कोहली के नाम 49 शतक हैं। अपना जन्मदिन मनाने का यह कैसा तरीका है। बहुत खूब।

युगो तक याद रखी जाएगी पारी – उथप्पा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने कहा कि,समय आता है,तब राजा आता है। विराट की सेंचुरी नंबर 49 युगों-युगों तक याद रखी जाएगी। बेहतरीन जन्मदिन।

[ad_2]
Source link