Friday , 1 August 2025
Breaking News

VIDEO goes viral in the name of earthquake-tsunami in Japan | जापान में आए भूकंप-सुनामी के नाम से VIDEO वायरल: लहरों से जान बचाकर भागते दिखे लोग, कहीं बाढ़ में बहती दिखीं सैकड़ों गाड़ियां; जानिए इसकी सच्चाई

[ad_1]

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नए साल के पहले दिन जापान में 7.6 की तीव्रता का भूकंप आया। इससे अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 इमारतें जल चुकी हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर जापान में आए भूकंप के नाम से कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। जानते हैं क्या है इन वायरल वीडियो का सच…

पहला वीडियो

  • एक्स पर पूजा चौहान नाम की वेरिफाइड यूजर ने एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि समंदर किनारे खड़े लोग एक बड़ी लहर की चपेट में आ गए, इस दौरान कई लोग भागकर अपनी जान बचाते हुए दिखे।
  • वीडियो में आगे इसी तरह के कई और दृश्य भी देखे जा सकते हैं। यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा- जापान में भयावह स्थिति, सुनामी अलर्ट।

इसी दावे के साथ ये वीडियो एक अन्य यूजर ने भी शेयर किया। यूजर ने लिखा- भूकंप और सुनामी के बाद जापान में लोगों के लिए प्रार्थनाएं।

जानते हैं सच्चाई…

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर हमें ये वीडियो खबर के साथ कई इंटरनेशनल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिली। (खबर का लिंक)

DIGI24 न्यूज वेबसाइट पर पब्लिश हुई खबर का स्क्रीनशॉट।

DIGI24 न्यूज वेबसाइट पर पब्लिश हुई खबर का स्क्रीनशॉट।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 दिसंबर का ये वीडियो अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया का है। जहां अचानक विशालकाय लहरें समंदर बीच से टकरा गईं। इस दौरान कई लोग लहरों की चपेट में आ गए। तूफान के कारण उठी लहरें इतनी तीव्र थीं कि इसका पानी शहर के भीतर लोगों के घर में घुस गया और सड़कें डूब गईं। पड़ताल के दौरान हमें ये वीडियो इसी खबर के साथ अमेरिकी मीडिया प्लेटफॉर्म ABC7 Chicago के यूट्यूब चैनल पर भी मिला।

साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। ये वीडियो जापान का नहीं बल्कि अमेरिका के कैलिफोर्निया का है।

दूसरा वीडियो

  • सुनामी का ऐसा ही अन्य वीडियो एक्स फैजल नाम के एक वेरिफाइड यूजर ने शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुनामी से हर तरफ तबाही मच गई है। सुनामी से उठी विशालकाय लहरों ने सड़कों पर गाड़ियां बह गई और कई घर भी डूब गए।
  • दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो भी जापान का है। वीडियो शेयर कर यूजर ने लिखा- जापान में भूकंप और सुनामी। जापान के लिए 2024 की खराब शुरुआत।

वायरल वीडियो का सच…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स सर्च करना शुरू किया। सर्च करने पर हमें पता चला कि ये वीडियो 2011 में जापान में आए भूकंप और सुनामी का है। देखें वीडियो…

ABC न्यूज के यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियो का स्क्रीनशॉट।

ABC न्यूज के यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियो का स्क्रीनशॉट।

जापान में भूकंप और सुनामी के नाम से ये वीडियो ABC न्यूज के यूट्यूब चैनल पर मौजूद है। वहीं, ध्यान देने वाली बात यह है कि ये वीडियो चैनल पर 14 मार्च 2011 को अपलोड हुआ था। पड़ताल के दौरान हमें जापान में 2011 में आई आपदा से जुड़ी डौक्यूमैंटरी रिपोर्ट नेशनल जियोग्राफी के यूट्यूब चैनल पर मिली।

चैनल के मुताबिक, 11 मार्च 2011 को जापान में आई सुनामी और भूकंप में 28 हजार से ज्यादा लोग मारे गए या लापता हो गए थे। ये डौक्यूमैंटरी रिपोर्ट चैनल पर 13 जून 2011 को अपलोड हुई थी। इससे साफ होता है कि वायरल हो रहे दूसरे वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भी गलत है। ये वीडियो अभी का नहीं बल्कि 2011 का है।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें 9201776050

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

UK Election 2024; PM Rishi Sunak Vs Reform Party Andrew Parker | ब्रिटेन में विपक्षी नेता ने सुनक को पाकिस्तानी कहा: गाली भी दी, बोले- वह किसी काबिल नहीं; मस्जिद को पब बना देना चाहिए

[ad_1] लंदन45 मिनट पहलेकॉपी लिंकएंड्र्यू पार्कर पार्ट-टाइम एक्टर हैं। वे ब्रिटेन में इमिग्रेशन पर बैन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *