Friday , 1 August 2025
Breaking News

Varun Dhawan-Natasha Dalal are going to become parents | पेरेंट्स बनने वाले हैं वरुण धवन-नताशा दलाल: सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर की अनाउंसमेंट, लिखा- वी आर प्रेग्नेंट

[ad_1]

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वरुण धवन और नताशा दलाल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। वरुण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है। उन्होंने पत्नी नताशा के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- वी आर प्रेग्नेंट, आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है। शेयर की गई ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में नताशा का बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है। शादी के तीन साल बाद कपल पेरेंट्स बनने वाले हैं। वरुण और नताशा के चाहने वाले उनके पोस्ट पर बधाई दे रहे हैं। बता दें वरुण और नताशा 24 जनवरी 2021 को शादी के बंधन में बंधे थे।

बचपन से साथ हैं नताशा-वरुण

एक इंटरव्यू में नताशा ने वरुण के बारे में बात करते हुए कहा था, वरुण और मैं एक ही स्कूल में पढ़ते थे। जब हम दोस्त थे तब हमारी उम्र 20 के आसपास पहुंच चुकी थी। मुझे याद है, जब हम एक दूसरे से दूर रहने लगे थे। दूर रहकर हमें एहसास हुआ था कि हमारा रिश्ता दोस्ती से बढ़कर है।

जब वरुण को नताशा के लिए अपनी फीलिंग्स का एहसास हुआ तो उन्होंने नताशा को इंप्रेस करने के लिए खूब पापड़ बेले, लेकिन कुछ भी काम नहीं आया। बल्कि चार बार रिजेक्शन के बाद पूरी कहानी में ही ट्विस्ट आ गया। हालांकि रिजेक्ट होने के बाद भी वरुण ने हार नहीं मानी और बार-बार कोशिश करते रहे। फिर एक दिन कोशिश रंग लाई और नताशा भी मान गईं।

12वीं क्लास तक दोनों दोस्त थे

करीना कपूर के रेडियो चैट शो ‘व्हाट वुमन वांट’ में पहुंचे वरुण ने नताशा के साथ अपनी बॉन्डिंग पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘नताशा से मैं पहली बार जब मिला था तब हम 6वीं क्लास में थे। उस वक्त हम एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे थे। हम 12वीं क्लास तक केवल दोस्त ही थे। एक बार स्कूल में लंच ब्रेक था। मैं बास्केटबॉल कोर्ट में था तभी मैंने नताशा को वहां से गुजरते हुए देखा, मुझे लगता है यही वो पल था, जब मुझे उनसे प्यार हो गया।’

बता दें, नताशा पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क से फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन किया है। पढ़ाई के बाद नताशा ने इंडिया आकर 2013 में अपना डिजाइन लेबल ‘नताशा दलाल’ शुरू किया जो खासकर ब्राइडल वियर जैसे वेडिंग लहंगा, गाउन डिजाइन करता है।

वरुण धवन के अपकमिंग प्रोजक्ट की बात करें तो इन दिनों वरुण फिल्म VD 18 की शूटिंग में व्यस्त हैं।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *