Friday , 1 August 2025
Breaking News

Varun Chakravarthy Vs BCCI | IPL KKR Player On BCCI Selection Policy | वरुण चक्रवर्ती बोले- वर्ल्डकप के बाद मुझे साइडलाइन किया गया: मैं 15 दिन के लिए इंजर्ड था, अफवाहों में महीनों तक चोटिल रहा

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वरुण चक्रवर्ती ने 2021 में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था। वह इसके बाद से वापसी नहीं कर सके। - Dainik Bhaskar

वरुण चक्रवर्ती ने 2021 में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था। वह इसके बाद से वापसी नहीं कर सके।

कोलकाता नाइट राइडर्स से IPL में अपनी पहचान बनाने वाले वरुण चक्रवर्ती ने BCCI की सिलेक्शन पॉलिसी का खुलासा किया। वरुण ने कहा, ‘टी-20 वर्ल्ड कप के बाद मुझे टीम में शामिल करने के बारे में पूछा तक नहीं गया।

टूर्नामेंट के बाद मैं 2 सप्ताह के लिए इंजर्ड था लेकिन जब भी सिलेक्शन के बारे में पूछा तो महीनों तक मुझे इंजर्ड ही माना गया।’ वरुण ने 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप खेला था। इसके बाद से वह टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके।

खबरों में मैं हमेशा इंजर्ड ही रहा
क्रिकएक्स्टेसी को दिए इंटरव्यू में वरुण चक्रवर्ती ने कहा, ‘वर्ल्ड कप के बाद मेरे लिए वापसी करना बहुत मुश्किल हो गया था। मेरी चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी, मैं 2-3 सप्ताह बाद ही ठीक हो गया। लेकिन रिकवरी के बाद मैनेजमेंट ने मुझसे पूछना बंद कर दिया।

मैंने जब भी सिलेक्शन के बारे में अधिकारियों से पूछा तो कहा गया कि मैं इंजर्ड हूं। जबकि मैं पूरी तरह फिट था और घरेलू क्रिकेट खेल रहा था। अफवाहों में मेरे इंजर्ड होने की खबरें फैलाई गईं, ताकि मुझे नेशनल टीम से साइडलाइन किया जा सके। लेकिन लाइफ ऐसी ही है, मेरी तो कुछ ज्यादा ही मुश्किल रही।’

वर्ल्ड कप के बाद में टूट चुका था
वरुण ने कहा, ‘IPL 2022 मेरे लिए ठीक नहीं रहा क्योंकि 2021 वर्ल्ड कप के बाद जो हुआ, मैं उससे रिकवर ही नहीं कर सका। मैं टूट चुका था। मैं टीम इंडिया में किसी भी तरह वापसी करना चाहता था।

मैं सभी को साबित करना चाहता था, इसलिए अपनी बॉलिंग में मैंने कई बदलाव किए। मेरी मानसिक शांति छिन गई, मैं अंदर से कमजोर महसूस करने लगा, मैं नॉर्मल बॉलिंग भी नहीं कर पा रहा था। इसी के चलते मेरा IPL भी खराब रहा।’

अब मुझे किसी से कोई उम्मीद नहीं
वरुण बोले, ‘मैंने फिर क्रिकेट से ब्रेक लिया, मैंने जानने की कोशिश की कि मेरे साथ आखिर हो क्या रहा है। मैं अब शांत हूं, समझ गया हूं कि चीजे किस तरह से चलती हैं। बेस्ट प्लेयर्स तक को अब साइडलाइन किया जाने लगा है तो मैं कहां कोई बड़ा खिलाड़ी हूं। अब मुझे कोई उम्मीदें नहीं हैं, अब मेरे सामने कुछ भी आये, मैं अपना बेस्ट करूंगा।’

मैं किसी के सामने रोना नहीं चाहता
वरुण ने कहा, ‘बेस्ट तो यही है कि मैं सच्चाई को अपनाऊं। इस वक्त मेरी मदद कोई भी नहीं कर सकता। हर किसी का अपना स्ट्रगल रहता है। मैं किसी के पीछे दौड़कर रो नहीं सकता कि आप मुझे सिलेक्ट क्यों नहीं कर रहे? मुझे बुरा लग रहा है, मैं डिप्रेशन में जा रहा हूं। यह सब करना प्रोफेशनलिज्म नहीं है।

फिलहाल मेरे लिए बेस्ट यही है कि मैं अपने घरेलू मैचों पर ध्यान दूं, अपना बेस्ट करूं और बाकी ऊपरवाले के हाथ छोड़ दूं। जो भी होगा, देखा जाएगा। अफवाहों ने मेरा करियर रोका, लेकिन मैं अब उन्हें एक्सेप्ट कर चुका हूं।’

KKR से खेलते हैं वरुण
तमिलनाडु से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले वरुण चक्रवर्ती IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलते हैं। उन्होंने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए टी-20 डेब्यू किया। उन्होंने 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला, लेकिन टूर्नामेंट के बाद से वह कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेल सके। वह फिलहाल IPL की तैयारी कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

India women cricket team player Shafali Verma scored fastest double century test match, father Sanjeev Verma expressed happiness In Rohtak | शेफाली का महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक: रोहतक में पिता बोले- रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं, एक भी गलत शॉट नहीं मारा – Rohtak News

[ad_1] चेन्नई में खेले जा रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *