Saturday , 2 August 2025
Breaking News

US Blocks $3-Billion Drone Sale to India Until ‘Meaningful Investigation’ of Pannun Assassination Conspiracy | भारत-अमेरिका के बीच MQ-9 ड्रोन्स डील: बाइडेन ने अमेरिकी संसद में अभी तक नहीं दी जानकारी, दावा- पन्नू मामले के चलते प्रोसेस धीमा हुआ

[ad_1]
  • Hindi News
  • International
  • US Blocks $3 Billion Drone Sale To India Until ‘Meaningful Investigation’ Of Pannun Assassination Conspiracy

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
भारत में गुरपतवंत सिंह पन्नू पर UAPA के तहत मामला दर्ज है। - Dainik Bhaskar

भारत में गुरपतवंत सिंह पन्नू पर UAPA के तहत मामला दर्ज है।

अमेरिका ने भारत को दिए जाने वाले 31 MQ-9 रीपर ड्रोन की खरीद की जानकारी अमेरिकी संसद (कांग्रेस) को नहीं दी है। हालांकि अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता क्रिस एल्म्स ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया, बाइडेन सरकार अमेरिकी कांग्रेस के साथ इस तरह के हथियार बिक्री से जुड़े नियमों और SOP से संबंधित चर्चा करना जारी रखेगी।

जहां तक संसद में जानकारी देने की बात है, इस पर एल्म्स ने कहा- फॉरेन मिनिस्ट्री किसी भी तरह के ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करने से पहले कांग्रेस की विदेशी मामलों की समितियों को शामिल करता है।

मीडिया हाउस द वायर का दावा है कि, पन्नू केस के चलते इस डील के प्रोसेस में रुकावट आई है। द वायर के मुताबिक जब तक गुरपतवंत सिंह पन्नू के मामले में भारत कोई सार्थक जांच नहीं करता तब तक अमेरिका ड्रोन्स की डिलीवरी नहीं करेगा।

दरअसल, पिछले साल नवंबर में अमेरिका ने आरोप लगाए थे कि भारत ने उनके नागरिक गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रची थी। भारत ने इन आरोपों को खारिज किया था और मामले की जांच करने की बात कही थी।

द वायर ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि पन्नू मामले की वजह से न सिर्फ ड्रोन बल्कि 6 बोइंग मैरिटाइम पैट्रोल एयरक्राफ्ट्स का प्रोपोजल भी होल्ड कर दिया गया है। इसके तहत भारतीय नौसेना को 6 सर्विलांस एयरक्राफ्ट मिलते।

जून 2023 में पीएम मोदी अमेरिका की स्टेट विजिट पर गए थे, उस दौरान भी 31 MQ-9 रीपर ड्रोन की चर्चा हुई थी।

जून 2023 में पीएम मोदी अमेरिका की स्टेट विजिट पर गए थे, उस दौरान भी 31 MQ-9 रीपर ड्रोन की चर्चा हुई थी।

पन्नू मामले को लेकर भारत से नाराज है अमेरिका
द वायर ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा है- पन्नू की हत्या की साजिश रचने पर नाराजगी की वजह से खरीदारी अमेरिकी कांग्रेस में अटकी है। अमेरिकी सासंदों ने उस प्रस्ताव को रोका हुआ है जिससे बिक्री की प्रोसेस पूरी होती है।

वायर के मुताबिक MQ-9 रीपर ड्रोन की डील की जानकारी रक्षा मंत्रालय ने पीएम मोदी के जून 2023 में हुए अमेरिका दौरे से एक हफ्ते पहले दी थी। इसी वक्त भारत के सिक्योरिटी ऑफिशियल कोड नेम CC1 ने पन्नू की हत्या की साजिश पर काम शुरू किया था।

PM मोदी ने कहा था- कुछ घटनाएं रिश्ते बेपटरी नहीं कर सकती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश के मामले में दिसंबर में बयान दिया था। फाइनेंशियल टाइम्स को दिए इंटरव्यू में PM मोदी ने कहा था- कुछ घटनाएं अमेरिका-भारत रिश्तों को बेपटरी नहीं कर सकती हैं।

अगर हमारे देश का कोई नागरिक दूसरे देश में अच्छा या बुरा काम करता है तो हम जिम्मेदारी लेते हैं। हमें इस बारे में बताया गया है तो हम जांच करने के लिए तैयार हैं। हम कानून का पालन करते हैं।

भारतवंशी सांसदों ने कहा था- भारत-अमेरिका रिश्तों के लिए खतरा बन सकता है पन्नू केस
अमेरिका में भारतवंशी सांसदों ने कहा था कि अगर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश मामले में जांच नहीं हुई तो भारत और अमेरिका के रिश्ते खतरे में पड़ सकते हैं।

एक जॉइंट स्टेटमेंट में पांच भारतवंशी सांसद एमी बेरा, प्रमिला जयपाल, रो खन्ना, राजा कृष्णमूर्ति और श्री थानेदार ने शुक्रवार देर रात कहा था- यह बेहद गंभीर मामला है। भारत यह सुनिश्चित करे कि ऐसा फिर कभी नहीं होगा। भारत ऐसी साजिश अमेरिकी जमीन पर दोबारा न करे और जांच में पूरा सहयोग करे।

तस्वीर में बाएं से- रो खन्ना, प्रमिला जयपाल, श्री थानेदार, एमी बेरा और राजा कृष्णमूर्ति। पांचों भारतवंशी सांसदों के ग्रुप को अमेरिका में अनौपचारिक तौर पर 'समोसा कॉकस' कहा जाता है।

तस्वीर में बाएं से- रो खन्ना, प्रमिला जयपाल, श्री थानेदार, एमी बेरा और राजा कृष्णमूर्ति। पांचों भारतवंशी सांसदों के ग्रुप को अमेरिका में अनौपचारिक तौर पर ‘समोसा कॉकस’ कहा जाता है।

पन्नू मामले में कब, क्या हुआ चार्जशीट के मुताबिक पूरी टाइमलाइन

  • मई 2023: अमेरिकी प्रॉसिक्यूटर के मुताबिक इसी वक्त एक भारतीय अधिकारी ने निखिल गुप्ता को हायर किया।
  • 29 मई: निखिल गुप्ता ने किसी ऐसे शख्स की तलाश शुरू की जो पन्नू को मार सके। हालांकि जिसे पन्नू को मारने के लिए हायर किया गया वो अमेरिका का अंडर कवर एजेंट निकला। कुछ हफ्तों तक निखिल गुप्ता ने इस अंडर कवर एजेंट से पन्नू को मारने के तरीके और कीमत पर चर्चा की।
  • 9 जून: गुप्ता ने पन्नू को मारने के लिए हायर किए गए हिटमैन को एक शख्स के जरिए 15 हजार डॉलर यानी 12 लाख 49 हजार रुपए का कैश भिजवाया। ये हत्या के लिए एडवांस पेमेंट थी।
  • 11 जून: भारत के अधिकारी ने गुप्ता को कहा कि पन्नू को अभी नहीं मरवा सकते हैं। दरअसल, जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर गए थे। उस दौरान दोनों देशों के बीच डिप्लोमेटिक बैठकें हो रही थी। गुप्ता ने भी फोन पर कहा था कि 10 दिनों तक कुछ नहीं किया जा सकता है, नहीं तो प्रदर्शन शुरू हुए जाएंगे।
  • 12 जून से 14 जून: गुप्ता ने फोन पर अपने साथी को कनाडा में किसी बड़े टारगेट के बारे में बताया। उसने कहा कि वो बाद में उसकी डिटेल्स शेयर करेगा।
  • 18 जून: कुछ लोग कनाडा में आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर देते हैं। कुछ ही महीनों बाद कनाडा इस हत्या का आरोप भारत पर लगाता है।
  • 19 जून: गुप्ता निज्जर की हत्या का वीडियो अमेरिका में पन्नू की हत्या के लिए हायर किए हिटमैन को भेजता है। वो लिखता है- ये अच्छी खबर है, अब इंतजार करने की जरूरत नहीं है। गुप्ता ने हिटमैन को ये भी बताया था कि अब टारगेट और चौकन्ना रहेगा।
  • 22 जून: अमेरिकी राष्ट्रपति भारत से संबंध बेहतर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्टेट डिनर के लिए बुलाते हैं।
  • 24 जून से 29 जून: गुप्ता ने पन्नू का मारने का प्लान आगे बढ़वाया। उसकी निगरानी शुरू हुई।
  • 30 जून: गुप्ता भारत से चेक रिपब्लिक गया, जहां अमेरिका के कहने पर उसे हिरासत में ले लिया गया।

[ad_2]
Source link

Check Also

UK Election 2024; PM Rishi Sunak Vs Reform Party Andrew Parker | ब्रिटेन में विपक्षी नेता ने सुनक को पाकिस्तानी कहा: गाली भी दी, बोले- वह किसी काबिल नहीं; मस्जिद को पब बना देना चाहिए

[ad_1] लंदन45 मिनट पहलेकॉपी लिंकएंड्र्यू पार्कर पार्ट-टाइम एक्टर हैं। वे ब्रिटेन में इमिग्रेशन पर बैन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *