[ad_1]
- Hindi News
- Career
- UP D.El.Ed Counseling Process Continues, Admission Process For Second Round Will Be Completed By November 20
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

यूपी के टॉप डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रोसेस जारी है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश ने यूपी डीएलएड के पहले फेज के सेकंड राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है। दो राउंड की काउंसलिंग प्रोसेस पूरी होने के बाद भी हजारों सीटें खाली रह गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 67446 सीटें अभी भी खाली हैं।
21 नवंबर से होगी ट्रेनिंग की शुरुआत :
उत्तर प्रदेश के 67 जिला एजुकेशन एंड ट्रेनिंग सेंटर (डायट) की 10600 और 2974 प्राइवेट कॉलेजों में 2,33,350 सीटों के बजाय 2,22,750 सीटें ही भर पाईं हैं। वहीं सेकंड फेज के बाद 1,65,874 सीटों के बजाय 1,55,773 सीटें अलॉट हो सकी हैं। सेकंड राउंड के लिए एडमिशन की प्रोसेस 20 नवंबर तक पूरी होगी। इसके बाद 21 नवंबर 2023 से ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।
2 जून से शुरू हुई थी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस :
यूपी डीएलएड एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 2 जून 2023 से शुरू हुए थे। इसमें आवेदन करने के लिए 31 अगस्त 2023 तक का समय दिया गया था। इस परीक्षा के लिए पहले फेज की काउंसलिंग 18 सितंबर 2023 को शुरू हुई थी। वहीं, दूसरे फेज की काउंसलिंग प्रोसेस 26 अक्टूबर 2023 को शुरू हुई थी।
ऐसे चेक करें सीट अलॉटमेंट रिजल्ट :
उम्मीदवार इस सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉग इन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।
Source link