


2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

यूक्रेन की खुफिया एजेंसी के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल किरिलो बुडानोवा की पत्नी मारियाना बुडानोवा पुलिस एकेदमी में लीगल साइकोलॉजी पढ़ाती हैं।
यूक्रेन की खुफिया एजेंसी के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल किरिलो बुडानोवा की पत्नी की हत्या की कोशिश हुई है। यूक्रेनी न्यूज वेबसाइट बाबेल के मुताबिक, मंगलवार को मारियाना बुडानोवा को जहर दिया गया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल यूक्रेन की खुफिया एजेंसी ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है।
लोकल मीडिया के मुताबिक, कई इंटेलिजेंस से जुड़े कई अधिकारियों (सीक्रेट एजेंट्स) को भी मारने की कोशिश की गई है। उन्हें भी जहर दिया गया है। हालांकि रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी नहीं दी गई कि लेफ्टिनेंट जनरल किरिलो बुडानोवा को भी टारगेट बनाया गया या नहीं। वहीं, जहर किसने किया इसकी जानकारी नहीं दी गई। रिपोर्ट में रूस के इसमें शामिल होने का जिक्र भी नहीं किया गया।

यूक्रेनी खुफिया एजेंसी के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल किरिलो बुडानोवा ने रूसी सेनाओं के खिलाफ बड़े सैन्य अभियानों चलाए हैं।
खाने में जहर दिया गया
एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर यूक्रेनी न्यूज वेबसाइट बाबेल को बताया कि मारियाना को जिन पदार्थों से जहर दिया गया उनका रोजमर्रा की जिंदगी या मिलिट्री ऑपरेशन में किसी भी तरह से उपयोग नहीं किया जाता। वहीं, न्यूज वेबसाइट यूक्रेनस्का प्रावदा ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा कि अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मारियाना के टेस्ट हुए। टेस्ट रिपोर्ट्स में उन्हें जहर दिए जाने की पुष्टि हुई। रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि उन्हें खाने में जहर दिया गया।

तस्वीर किरिलो बुडानोवा और मारियाना बुडानोवा की है।
पुलिस एकेडमी में प्रोफेसर हैं मारियाना
मारियाना की जन्म 1933 में कीव में हुआ। उन्होंने साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रैजुएशन किया। वो कीव मेयर की एडवाइजर के तौर पर काम कर रही हैं। इसके अलावा मारियाना बुडानोवा नेशनल पुलिस एकेदमी में प्रोफेसर हैं। यहां वो लीगल साइकोलॉजी पढ़ाती हैं। जंग शुरू होने के बाद से वो पति के साथ ऑफिस में ही रह रही हैं। यूक्रेनस्का प्रावदा के मुताबिक, इस साल लेफ्टिनेंट जनरल किरिलो बुडानोवा की हत्या की 10 कोशिशें हो चुकी हैं।
[ad_2]
Source link