


कीव11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

धमाके की यह तस्वीर CCTV में कैद हुई है।
यूक्रेन में एक मीटिंग के दौरान ग्रामीण नेता ने तीन हैंड ग्रेनेड फेंके। इसमें आरोपी समेत 26 लोग घायल हुए हैं। इनमें से चार की हालत गंभीर है। घटना का वीडियो फुटेज सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- विवाद गांव में फंड्स की कमी के चलते हुआ। यह शख्स जैकेट की जेब में ग्रेनेड्स लेकर पहुंचा था।

तस्वीर यूक्रेनी मीडिया ने वीडियो फुटेज से हासिल की है। गेट पर ब्लैक जैकेट पहने शख्स ने ही ग्रैनेड फेंके। कोई भाग न सके, इसलिए वो गेट पर खड़ा रहा।
विलेज काउंसिल की मीटिंग
- ‘कीव पोस्ट’ और ‘द सन’ की रिपोर्ट्स के मुताबिक- घटना केरेट्की गांव की है। यह यूक्रेन के ट्रांसकार्पेतिनयन राज्य का हिस्सा है। शुक्रवार को यहां विलेज काउंसिल या पंचायत की मीटिंग चल रही थी। आमने सामने लगी चेयर्स पर बैठे लोग डेवलपमेंट फंड्स की कमी को लेकर बातचीत कर रहे थे।
- इसी दौरान 54 साल का आरोपी नेता सरिहि बार्टेन कमरे का गेट खोलकर वहां पहुंचता है और गेट से टिककर खड़ा हो जाता है। चंद सेकंड बाद वो कुछ कहता है, एक महिला सदस्य उसे जवाब देती है। अचानक यह शख्स जैकेट की जेब से एक-एक करके तीन ग्रेनेड निकालता है और फ्लोर पर फेंकता है।
- मीटिंग में मौजूद लोग कुछ समझ पाते इसके पहले ही एक बड़ा धमाका होता है। इसके बीच चीखने की आवाजें आती हैं।

यह तस्वीर घटना के कुछ देर बाद की है।
पुलिस पहुंची तभी मिली मदद
- रिपोर्ट्स के मुताबिक- घटना के चंद मिनट बाद पुलिस पहुंची और उसने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। इस दौरान चीखने और दर्द से कराहने की आवाज सुनी जाती रहीं। एक स्थानीय नेता ने कहा- हमने सोचा था कि वो केवल डराने के लिए ग्रेनेड लाया है। उसने जो किया, उसके बारे में तो किसी ने सोचा तक नहीं था। वो खुद भी गंभीर रूप से घायल है।
- पुलिस के मुताबिक- घटना में कुल 26 लोग घायल हुए हैं। इनमें से चार की हालत गंभीर है। आरोपी खुद भी गंभीर है। बाद में उसे गिरफ्तार किया जाएगा। वो प्रेसिडेंट वोल्दोमिर जेलेंस्की की पीपुल पार्टी का नेता है। शुरुआती जानकारी के आधार पर ये कहा जा सकता है कि गांव में पीने के पानी की कमी और डेवलपमेंट फंड्स को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। आरोप है कि एक कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए करप्शन किया गया है।
खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link