Saturday , 2 August 2025
Breaking News

UK 88 Death Mystery; Canada Poison Chef Kenneth Law Case | 40 देशों के 1200 लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाया; सेकेंड डिग्री मर्डर के आरोप

[ad_1]

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
तस्वीर कनाडा के पॉइजन शेफ नाम से मशहूर शेफ केनेथ लॉ की है। (फाइल) - Dainik Bhaskar

तस्वीर कनाडा के पॉइजन शेफ नाम से मशहूर शेफ केनेथ लॉ की है। (फाइल)

कनाडा के एक शेफ पर 40 देश के लोगों को सुसाइड किट बेचने के आरोप लगे हैं। सोमवार को उस पर मामले में 14 नए चार्ज लगाए गए। AFP के मुताबिक, इनमें आत्महत्या के लिए उकसाने और सेकेंड डिग्री मर्डर जैसे आरोप शामिल हैं। उस पर पहले से ही 12 चार्ज लगे हुए हैं।

केनेथ लॉ को पुलिस ने इस साल मई में गिरफ्तार किया था। कनाडा के पॉइजन शेफ के नाम से मशहूर हुए केनेथ लॉ पर अगस्त में 12 नए चार्ज लगाए गए थे। पुलिस की जांच में सामने आया कि केनेथ ने केमिकल पदार्थ वाले करीब 1200 पैकेज बेचे हैं।

ब्रिटेन की नेशनल क्राइम एजेंसी ने छानबीन के बाद बताया कि उन्होंने ऐसे करीब 272 लोगों की पहचान की है, जिन्होंने पिछले 2 सालों में केनेथ का पैकेज खरीदा था। इनमें से करीब 88 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसके अलावा न्यूजीलैंड के कोरोनर कोर्ट ने बताया कि उन्हें भी केनेथ से जुड़े मौत से जुड़े ऐसे कई मामलों की लिस्ट मिली है। वहीं अमेरिका, इटली और ऑस्ट्रेलिया में भी इन पैकेज को खरीदने वालों के नाम सामने आए हैं।

तस्वीर में केनेथ लॉ एक पोस्ट ऑफिस से बाहर निकलता नजर आ रहा है।

तस्वीर में केनेथ लॉ एक पोस्ट ऑफिस से बाहर निकलता नजर आ रहा है।

अप्रैल 2022 में मिला था पहला केस
इस मामले की शुरुआत अप्रैल 2022 में होती है, जब ब्रिटेन में एक महिला आत्महत्या कर लेती है। मामले की जांच के दौरान अक्टूबर में कनाडा के मिसिसॉगा का एक पोस्ट बॉक्स और एक कनाडाई शख्स की वेबसाइट शक के दायरे में आई। इसके बाद इस साल मार्च में कनाडा के ब्रैम्पटन में एक व्यक्ति की किसी केमिकल पदार्थ को खाने के बाद मौत हो जाती है।

पुलिस मामले की जांच शुरू करती है। एक महीने के अंदर पुलिस केनेथ लॉ नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लेती है। 57 साल का केनेथ पेशे से एक शेफ है। उस समय, लॉ पर लोगों को आत्महत्या की सलाह देने और उसमें मदद करने के आरोप लगे। चार्जशीट के मुताबिक, लॉ ऐसे लोगों को एक केमिकल पदार्थ देता था जो आत्महत्या करना चाहते थे।

अंडरकवर रिपोर्टर से कहा- लोग कहते हैं मैं पुण्य का काम कर रहा
डेली मेल के मुताबिक, केनेथ लॉ जांच के दायरे में तब आया जब उसने ब्रिटिश अखबार द टाइम्स के एक अंडरकवर रिपोर्टर को अपने काम के बारे में बताया। उसने रिपोर्टर से कहा- पिछले 2 साल में मेरे कई ग्राहकों की मौत की मौत हो चुकी है। मैंने ये पैकेज दर्जनों देशों के सैकड़ों लोगों तक पहुंचाया है।

अपने काम के बारे में खुशी से बात करते हुए केनेथ ने अंडरकवर रिपोर्टर से कहा- कुछ ग्राहक मुझसे कहते हैं कि मैं बहुत ही पुण्य काम कर रहा हूं। मैंने ये तब शुरू किया जब मेरी मां की स्ट्रोक से मौत हो गई थी। हमारी सोच अभी इतनी आधुनिक नहीं हुई है कि हम खुले तौर पर मौत को स्वीकार कर सकें। जांच शुरू होने के बाद से केनेथ की वेबसाइट बंद हो चुकी है।

तस्वीर केनेथ लॉ की एक वेबसाइट की है, जिस पर सोडियम नाइट्राइट के अलग-अलग साइज के पैकेज बेचे जा रहे थे।

तस्वीर केनेथ लॉ की एक वेबसाइट की है, जिस पर सोडियम नाइट्राइट के अलग-अलग साइज के पैकेज बेचे जा रहे थे।

5 कंपनियों के जरिए बेचा जहर
इसके बाद पुलिस को कनाडा में ऐसे 2 मामले मिले जहां लोगों ने केनेथ लॉ की एक वेबसाइट से जहरीला पदार्थ खरीदकर खाया और उनकी मौत हो गई। मई में ओंटारियो की पुलिस ने अलर्ट जारी कर 5 कंपनियों के नाम रिलीज किए।

अलर्ट में कहा गया कि इन 5 कंपनियों से किसी भी पैकज को न खरीदा जाए। इस बीच पुलिस ने बताया कि ब्रिटेन में आत्महत्या करने वाली महिला ने भी इनमें से एक वेबसाइट से पैकेज खरीदा था। केमिकल पदार्थ की जांच में पाया गया कि वो सोडियम नाइट्राइट था।

क्या है सोडियम नाइट्राइट
सोडियम नाइट्राइट सफेद रंग का एक दरदरा पदार्थ होता है जो खाने में प्रिजर्वेटिव के तौर पर इस्तेमाल होता है। ये अक्सर प्रोसेस्ड मीट में पाया जाता है। कनाडाई पुलिस के मुताबिक, इसको बड़ी मात्रा में खाने से शरीर में ऑक्सीजन लेवल कम होता है, सांस लेने में तकलीफ होती है, जिससे मौत हो जाती है।

कनाडाई मीडिया हाउस CTV न्यूज के मुताबिक, पुलिस अधिकारी साइमन जेम्स ने बताया कि केनेथ साल 2020 से अपनी वेबसाइट्स को चला रहा था। उसने जांच के दौरान पीड़ितो से जुड़ी जानकारी शेयर करने से इनकार कर दिया। हालांकि, उसने बताया कि केमिकल पदार्थ खरीदने वालों में ज्यादातर 16-36 साल की उम्र वाले लोग शामिल थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

UK Election 2024; PM Rishi Sunak Vs Reform Party Andrew Parker | ब्रिटेन में विपक्षी नेता ने सुनक को पाकिस्तानी कहा: गाली भी दी, बोले- वह किसी काबिल नहीं; मस्जिद को पब बना देना चाहिए

[ad_1] लंदन45 मिनट पहलेकॉपी लिंकएंड्र्यू पार्कर पार्ट-टाइम एक्टर हैं। वे ब्रिटेन में इमिग्रेशन पर बैन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *