




नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

टीवीएस मोटर इंडिया का बाइकिंग इवेंट ‘मोटोसोल’ तीसरा इडिशन आज यानी 9 दिसंबर से गोवा में शुरू हो गया है। पहले दिन कंपनी ने भारतीय बाजार में अपाचे RTR 160 4V का नया लाइटनिंग ब्लू एडिशन लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने मोटरसाइकिल के 2024 एडिशन में कई अपग्रेड किए हैं।
बाइक अब डुअल-चैनल एबीएस के साथ रियर डिस्क ब्रेक और वॉइस असिस्ट फीचर के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ आएगी। कंपनी ने लाइटनिंग ब्लू एडिशन की कीमत (दिल्ली एक्स-शोरूम) 1.35 लाख रुपए रखी है। वहीं, नए अपडेशन के बाद अब अपाचे RTR 160 4V की शुरुआती कीमत 1.24 लाख रुपए हो गई है।

टीवीएस के बाइकिंग इवेंट ‘मोटोसोल-2023’ में अपाचे RTR 160 4V का नया लाइटनिंग ब्लू एडिशन लॉन्च किया गया।

टीवीएस अपाचे RTR 160 4V : परफॉर्मेंस
टीवीएस अपाचे RTR 160 4V में परफॉर्मेंस के लिए 160cc, सिंगल-सिलेंडर, 4 वॉल्व एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है। इसके साथ तीन राइडिंग मोड्स- अर्बन, रेन और स्पोर्ट मिलते हैं।
इंजन अर्बन और रेन में मोड में 15.64 PS की पावर और 14.14 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, स्पोर्ट मोड में 17.55 PS की पावर और 14.73 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। बाइक की टॉप स्पीड अर्बन और रेन मोड में 103 kmph और स्पोर्ट मोड में 114 kmph है।


[ad_2]
Source link