Friday , 1 August 2025
Breaking News

Trailer of ‘Razakar’ released, film releases on 1 march | ‘रजाकर’ का ट्रेलर रिलीज हुआ: हैदराबाद के ‘मूक नरसंहार’ पर बनी है फिल्म, 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

[ad_1]

7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आज ‘रजाकर’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस 2 मिनट 39 सेकंड के ट्रेलर में 1948 के हैदराबाद मुक्ति आंदोलन की झलक देखने को मिली। ‘मूक नरसंहार’ पर बनी इस फिल्म के डायरेक्टर और राइटर याता सत्यनारायण हैं। वहीं BJP मेंबर गुडूर नारायण रेड्डी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। ‘रजाकर’ फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कैसा है फिल्म का ट्रेलर
रोंगटे खड़े कर देने वाले इस ट्रेलर की शुरुआत ‘वंदे मातरम’ से होती है। फिर आगे हैदराबाद में स्थित गुंडरामपल्ली, पारकाला, भैरनपल्ली जैसे गांवों में हुए अत्याचारों को दिखाया गया है। ‘या तो मजहब बदलना होगा, या फिर ये राज्य छोड़ना होगा’, ‘ओम शब्द सुनाई नहीं देना चाहिए, और भगवा रंग दिखाई नहीं देना चाहिए’, ‘पाकिस्तान हैदराबाद को तुर्किस्तान बना के रहेगा’- जैसे कुछ दमदार डायलॉग्स ने भी ध्यान आकर्षित किया है।’रजाकर’ फिल्म हैदराबाद के सातवें निजाम मीर उस्मान अली खान के शासन के दौरान हिंदुओं के ‘मूक नरसंहार’ के बारे में होगी। इस फिल्म में खासिम रजवी के नेतृत्व में रजाकारों के अत्याचारों का पता चलेगा। महेश अचंता, राज अर्जुन और अनसूया भारद्वाज जैसे कलाकार फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।

फिल्म का पोस्टर बेहद संवेदनशील है
पिछली बार जब ‘रजाकर’ रिलीज होने वाली थी, तो BRS ने फिल्म के रिलीज को रोक दिया था। आखिरकार 2024 के लोकसभा इलेक्शन से ठीक पहले ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने को तैयार है। हालांकि खबरों की मानें तो इस फिल्मे में ‘गोर’ की वजह से रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने कई कट लगाए हैं। फिल्म के पोस्टर में एक युवक को दिखाया गया है। उसके चोटीदार केश, शरीर में जनेऊ धागा और हाथों में चंदन की तीन रेखाएं दर्शाती हैं कि युवक एक हिंदू ब्राह्मण है। इस युवक के शरीर के बीच में छेद कर इसे लटके दिखाया गया है।

'रजाकर' फिल्म का पोस्टर

‘रजाकर’ फिल्म का पोस्टर

फिल्म की तुलना ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरला स्टोरी’ से हुई
लोगों का ऐसा भी मानना था कि इस फिल्म में मुसलमानों को नकारात्मक रूप से पेश करने की कोशिश की गई है। हालांकि ‘रजाकर’ फिल्म के प्रोड्यूसर ने इस बात पर कहा- मेरी फिल्म इस्लाम या मुसलमानों के खिलाफ नहीं है। यह एक फिल्म के रूप में इतिहास है।

वहीं क्रिटिक्स का कहना है कि ‘रजाकर’ फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरला स्टोरी’ के नक्शेकदम पर चलती नजर आ रही है। क्रिटिक्स की मानें तो दोनों ही फिल्मों में मुसलमानों को खलनायक के रूप में दिखाया गया था। इस बात पर भी प्रोड्यूसर रेड्डी ने कहा- मुझे फिल्म के प्रमोशन के लिए अपनी राजनीतिक संबद्धता का इस्तेमाल करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मेरा BJP में होना आकस्मिक है। मैं यही कहूंगा कि यह फिल्म इतिहास को दिखाएगी।

'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी।

‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी।

आज ‘रजाकर’ फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया। इस इवेंट के लिए भारतीय जनता पार्टी के मेंबर गुडूर नारायण रेड्डी ने कंगना रनोट को भी इनवाइट किया। इनविटेशन के लिए उन्होंने मुंबई में कंगना से मुलाकात की थी। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान कंगना रनोट ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाते नजर आईं। उन्होंने भारत के महान फ्रीडम फाइटर और डेप्यूटी प्राइम मिनिस्टर सरदार वल्लभ भाई पटेल की तुलना भगवान शिव से की। कंगना ने ‘टुकड़े गैंग’ के बारे में भी बात की।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
‘रजाकर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पहुंचीं कंगना:एक्ट्रेस ने जय श्रीराम के नारे लगाए, सरदार वल्लभ भाई पटेल की तुलना भगवान शिव से की


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *