






20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

देश में सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाले एग्जाम CUET-PG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। एग्जाम देने के लिए स्टूडेंट्स 24 जनवरी तक रजिस्टर कर सकते हैं। इस बार टॉप कॉलेज में जानेंगे टॉप 5 यूनिवर्सिटीज के बारे में जहां आप मास्टर्स की पढ़ाई के लिए एडमिशन ले सकते हैं।
NIRF रैंकिंग के मुताबिक दिल्ली में देश की टॉप 3 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज हैं। इनमें से 2 यूनिवर्सिटीज – जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) और जामिया मिलिया इस्लामिया देश में टॉप 5 रैंकिंग में हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी को ऑल इंडिया 11वीं रैंक मिली है। इन यूनिवर्सिटी में ह्यूमैनिटीज, कॉमर्स, साइंस जैसे किसी भी डिपार्टमेंट में एडमिशन ले सकते हैं।
जानते हैं इन यूनिवर्सिटीज में कॉमर्स कोर्सेज और एडमिशन प्रोसेस के बारे में..

1. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), दिल्ली
JNU एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है। यूनिवर्सिटीज में अलग-अलग UTD (यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स) में पढ़ाई होती है। यूनिवर्सिटी में स्पेशलाइज्ड प्रोग्राम के लिए डेडिकेटेड स्कूल और रिसर्च सेंटर्स भी हैं। JNU में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज ऑफर नहीं किए जाते हैं।
कोर्सेज: JNU रेगुलर कॉमर्स कोर्से- जैसे BCom या MCom ऑफर नहीं करता। हालांकि, यहां MA इकोनॉमिक्स कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। JNU में स्कूल ऑफ सोशल साइंस में सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स स्टडीज एंड प्लानिंग से ये कोर्स कर सकते हैं।
वहीं, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज से वर्ल्ड इकॉनमी में रैशनलाइजेशन के साथ भी MA इकोनॉमिक्स कर सकते हैं। इसके अलावा JNU के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड आंत्रप्रेन्योरशिप से MBA प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। वहीं, इसी स्कूल से 1 साल का डिप्लोमा प्रोग्राम इन आंत्रप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट कोर्स
ऐसे मिलेगा एडमिशन: JNU के MA इकोनॉमिक्स कोर्स में एडमिशन लेने के लिए CUET PG-2024 एग्जाम क्वालिफाई करना जरूरी है। वहीं, MBA प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए CAT परसेंटाइल, इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन राउंड क्लियर करना जरूरी है।

JNU की स्थापना 22 अप्रैल 1969 को हुई थी। यूनिवर्सिटी का कैंपस 1000 एकड़ एरिया में बसा है। JNU में 17 स्टूडेंट हॉस्टल्स हैं।
2. जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI), दिल्ली
JMI एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है। पिछले साल जामिया में 15 अंडरग्रेजुएट कोर्सेज और 5 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में CUET एग्जाम के जरिए एडमिशन ले सकते हैं। बचे हुए सभी कोर्सेज में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी अपने लेवल पर अलग एंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट करेगी। जरूरत पड़ने पर यूनिवर्सिटी एग्जाम के बाद इंटरव्यू भी करा सकती है।
इस साल जामिया में सभी अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में CUET से ही एडमिशन होंगे। हालांकि, यूनिवर्सिटी की तरफ से अभी इससे जुड़ी ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है।
कोर्सेज: जामिया के डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस स्टडीज से BBA, BCom ऑनर्स, MCom बिजनेस मैनेजमेंट, मास्टर्स ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस (सेल्फ-फाइनेंस) और PhD जैसे प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स से BA ऑनर्स इन इकोनॉमिक्स, MA इन इकोनॉमिक्स और मास्टर ऑफ साइंस इन बैंकिंग एंड फाइनेंशियल एनालिटिक्स जैसे कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
ऐसे मिलेगा एडमिशन: 2023 तक BA ऑनर्स इकोनॉमिक्स में एडमिशन लेने के लिए CUET UG क्वालिफाई करना जरूरी था। इस साल सभी UG कोर्सेज CUET के दायरे में आ सकते हैं। इनके अलावा बाकी सभी कोर्सेज के लिए यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस टेस्ट क्लियर करना जरूरी है।

जामिया मिलिया इस्लामिया की स्थापना 1920 में अलीगढ़ में हुई थी। 1925 में यूनिवर्सिटी को दिल्ली शिफ्ट किया गया।
3. यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली (DU), दिल्ली
दिल्ली यूनिवर्सिटी एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है। यूनिवर्सिटी से 77 कॉलेजेस और 5 इंस्टिट्यूशंस एफिलिएटेड हैं। DU के कॉलेज नॉर्थ कैंपस और साउथ कैंपस में बंटे हुए हैं। DU में 2019 में डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंस और बिजनेस इकोनॉमिक्स की शुरुआत हुई। वहीं, 1967 से डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स में पढ़ाई हो रही है।
कोर्सेज: DU के किसी भी कॉलेज से डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स से MCom, BCom ऑनर्स, MBA,
इसके अलावा दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से भी MA इकोनॉमिक्स, BA ऑनर्स इकोनॉमिक्स, BA प्रोग्राम जैसे कोर्स भी कर सकते हैं।
ऐसे मिलेगा एडमिशन: DU के कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए CUET UG और CUET PG जैसे एग्जाम क्वालिफाई करना जरूरी है। एग्जाम के बाद काउंसलिंग के लिए DU CSAS पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हैं। कॉलेजों के कट ऑफ स्कोर के बेसिस पर एडमिशन मिलेगा। MBA कोर्स में एडमिशन के लिए CAT क्वालिफाई करना जरूरी है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्थापना 1922 में हुई थी।
4. जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, दिल्ली
जामिया हमदर्द डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी है। ये यूनिवर्सिटी यूनानी मेडिसिन, कंप्यूटर साइंस, फार्मेसी, मैनेजमेंट स्टडीज जैसे कोर्सेज के लिए पॉपुलर है। हालांकि, यूनिवर्सिटी में सभी स्ट्रीम से जुड़े 10 अलग-अलग डिपार्टमेंट हैं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी ओपन डिस्टेंस लर्निंग कोर्स भी कराती है। यूनिवर्सिटी का एक कैंपस कानपुर में भी है।
कोर्सेज: यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड बिजनेस स्टडीज से BBA, BCom, बैचलर्स इन होटल मैनेजमेंट के अलावा MBA, MBA इन पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट और फार्मास्यूटिकल मैनेजमेंट, PhD जैसे कोर्स कर सकते हैं।
ऐसे मिलेगा एडमिशन: UG कोर्सेज में एडमिशन के लिए CUET UG क्वालिफाई करना जरूरी है। इसके बाद इंटरव्यू राउंड के बाद फाइनल सिलेक्शन होता है। वहीं, MBA कोर्स में CAT, MAT, XAT, CMAT जैसे एग्जाम के स्कोर के आधार पर अप्लाय कर सकते हैं। इसके बाद इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।

जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी का उद्घाटन 1989 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने किया था।
5. गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU), दिल्ली
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से 120 से ज्यादा कॉलेजेस एफिलिएटेड हैं।
कोर्सेज: यूनिवर्सिटी से जुड़े किसी भी कॉलेज में BCom ऑनर्स, BA इकोनॉमिक्स ऑनर्स, BBA बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, MBA फाइनेंशियल एनालिसिस, MBA फाइनेंशियल मैनेजमेंट, PGDM फाइनेंशियल मैनेजमेंट और MA इकोनॉमिक्स जैसे कोर्स कर सकते हैं।
ऐसे मिलेगा एडमिशन: यूनिवर्सिटी में इन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए यूनिवर्सिटी लेवल पर होने वाले एंट्रेंस एग्जाम IPU CET को क्वालिफाई करना जरूरी है। इसके अलावा CUET UG और CUET PG के जरिए भी इन कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं।

GGSIPU की स्थापना 1998 में हुई थी।
[ad_2]
Source link