





- Hindi News
- Career
- There Are 700 Vacancies For 10th Pass In Railways, DSSSB Has Recruited From 10th Pass To Graduates.
30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नमस्कार, जॉब & एजुकेशन बुलेटिन में आपका स्वागत है। आज टॉप जॉब्स में बात DSSSB और साउथ-ईस्ट सेंट्रल रेलवे में निकली वैकेंसीज के बारे में। करेंट अफेयर्स में बात फ्लोरिडा के सोशल मीडिया इस्तेमाल को लेकर नए कानून की। टॉप स्टोरी में बात CISCE बोर्ड के पोस्टपोन हुए एग्जाम की करेंगे।
टॉप जॉब्स
1. रेलवे में अप्रेंटिस के 700 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास को मौका
साउथ-ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने बिलासपुर डिवीजन में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 और अप्रेंटिसशिप नियमावली 1962 के तहत एक साल के लिए होगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
अप्रेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों को 10वी/12वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए।
आयु सीमा :
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल तय की गई है। एससी/एसटी कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल, ओबीसी को तीन साल और एक्स सर्विसमैन व दिव्यांगों को 10 साल की छूट मिलेगी।
2. रेलवे में अप्रेंटिस के 700 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास को मौका
साउथ-ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने बिलासपुर डिवीजन में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 और अप्रेंटिसशिप नियमावली 1962 के तहत एक साल के लिए होगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
अप्रेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों को 10वी/12वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए।
आयु सीमा :
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल तय की गई है। एससी/एसटी कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल, ओबीसी को तीन साल और एक्स सर्विसमैन व दिव्यांगों को 10 साल की छूट मिलेगी।
सराकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
करेंट अफेयर्स
1. महाराष्ट्र ATS चीफ सदानंद दाते NIA के नए महानिदेशक होंगे
26 मार्च को केंद्र सरकार ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA), नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF), स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) और पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ब्यूरो के महत्वपूर्ण पदों पर नई नियुक्ति के आदेश दिए हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वॉड के चीफ और महाराष्ट्र कैडर के 1990 बैच के IPS ऑफिसर सदानंद वसंत दाते को दी गई है। वे अब NIA के नए डायरेक्टर जनरल होंगे।

महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वॉड के चीफ सदानंद वसंत दाते को नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी (NIA) के डायरेक्टर जनरल की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा 1991 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के IPS ऑफिसर पीयूष आनंद को NDRF के चीफ की जिम्मेदारी दी गई है। कमेटी ने 1995 बैच के केरल कैडर के IPS ऑफिसर एस सुरेश को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के एडिशनल डायरेक्टर जनरल पद पर नियुक्त किया। राजस्थान कैडर के 1990 बैच के IPS अधिकारी राजीव कुमार शर्मा को पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया।
2. लंदन के साइंस म्यूजियम में खुली ‘अडाणी ग्रीन एनर्जी’ गैलरी
26 मार्च को लंदन के साइंस म्यूजियम ने अडाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी ओपन की। इस गैलरी में पर्यावरण में सस्टेनेबिलिटी, बदलाव करने वाले टेक्नोलॉजी और क्लाइमेट साइंस के बारे में जानकारी देने वाली चीजों को शोकेस किया गया है। यह एक फ्री गैलरी है।

गैलरी में शोकेस की गई टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को देखते लोग।
इसका नाम ‘एनर्जी रिवोल्यूशन : द अडाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी’ है। इस गैलरी में UK और विदेशों से समकालीन और ऐतिहासिक चीजों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इंटरैक्टिव डिजिटल प्रदर्शनी और विशेष रूप से कमीशन किए गए मॉडल्स की प्रदर्शनी भी देखने को मिल रही है। इस गैलरी में स्पेस एजुकेशन के लिए ‘फ्यूचर प्लैनेट’ सेक्शन भी बनाया गया है।
3. फ्लोरिडा में बच्चे सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे
25 मार्च को अमेरिका के फ्लोरिडा गवर्नर रॉन डी सेंटिस ने सोशल मीडिया के रिस्ट्रिक्शन को लेकर एक कानून को मंजूरी दी। इसके मुताबिक फ्लोरिडा राज्य में 14 साल से कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। यह कानून अगले साल यानी 2025 से लागू होगा। 14 से 15 साल के बच्चे इंस्टाग्राम और स्नैपचैट का इस्तेमाल सिर्फ तभी कर सकेंगे, जब उनके पेरेंट्स इसकी लिखित मंजूरी देंगे। कंपनियों से कहा गया है कि वो 14 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करें।
4. रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद नहीं रहे
26 मार्च को रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद का निधन हो गया। उन्होंने 95 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। 29 जनवरी को तबीयत ज्यादा खराब होने पर स्वामी स्मरणानंद को रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान में भर्ती कराया गया था।

आरके मिशन ने स्वामी स्मरणानंद के निधन की पुष्टि की। बयान में कहा गया कि रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के परम पूज्य अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंदजी महाराज ने मंगलवार रात 8.14 बजे महासमाधि ले ली।
स्वामी स्मरणानंद 2017 में ऑर्डर के 16वें अध्यक्ष बने थे। उन्होंने स्वामी आत्मस्थानंद की मृत्यु के बाद 17 जुलाई 2017 को अध्यक्ष का पद संभाला था। स्वामी स्मरणानंद का जन्म 1929 में तमिलनाडु के तंजावुर के अंदामी गांव में हुआ था।
दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. CISCE बोर्ड ने पोस्टपोन किया 12वीं का एग्जाम
CISCE बोर्ड 12वीं का 27 मार्च को होने वाला एग्जाम क्वेश्चन पेपर खो जाने की वजह से पोस्टपोन हो गया। बोर्ड ने कहा कि 27 मार्च को 12वीं का साइकोलॉजी का एग्जाम होना था, लेकिन किसी एक सेंटर से क्वेश्चन पेपर पैकेट खोने की खबर मिली। इसके बाद ये एग्जाम पोस्टपोन कर दिया गया। ये एग्जाम अब 4 अप्रैल को दोपहर 2 बजे की शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा।
2. CUET PG की डेट एक्सटेंड हुई
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने CUET UG के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट एक्सटेंड कर दी है। अब कैंडिडेट्स 31 मार्च तक अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाकर अप्लाई करना होगा।
3. बार काउंसिल ने जारी किया रिजल्ट
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 18वीं बार एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से bci.register.smartexams.in/home पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जनरल और OBC कैटेगरी के लिए पासिंग मार्क्स 45 पर्सेंट। वहीं SC, ST और डिसएबल्ड कैंडिडेट्स के लिए 40 पर्सेंट हैं।
ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
Source link