[ad_1]
3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शाहरुख खान के बर्थडे पर मुंबई में आज फैन इवेंट रखा गया। ये इवेंट मुंबई के बांद्रा वेस्ट में लोकेटेड बाल गंधर्व रंग मंदिर में आयोजित हुआ। यहां शाहरुख की आने वाली फिल्म ‘डंकी’ का टीजर दिखाया गया। खास बात यह थी कि वहां फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और राइटर अभिजात जोशी भी मौजूद थे।
इवेंट में फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। फिल्म की टीम ने मीडिया कर्मियों से भी बातचीत की। शाहरुख ने बताया कि वे बहुत सालों बाद फिल्म में रोमांस करते दिखेंगे। एक्टर ने ये भी कहा कि उन्होंने राजकुमार हिरानी को किसी और हीरो से मिलने ही नहीं दिया। बता दें, ‘डंकी’ एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो कि ‘डंकी फ्लाइट’ नाम की अवैध इमिग्रेशन तकनीक पर आधारित है। ये फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Source link