


3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस अगले साल जुलाई में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। फाफ ने 2021 में टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया था। वहीं आखिरी टी-20 मुकाबला उन्होंने साल 2020 की आखिरी में केपटाउन में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
फाफ डु प्लेसिस अभी अबूधाबी में खेले जा रहे घरेलू टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। उन्होंने वहां पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से बातचीत में कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं। इसको लेकर उनकी बातचीत साउथ अफ्रीकी टीम के वाइट बॉल कोच रॉब वॉल्टर से हुई है। हाल ही में रॉब वॉल्टर ने कहा था कि फाफ डु प्लेसी, क्विंटन डी कॉक और राइली रूसो टी-20 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं।

प्लेसिस ने वाइट बॉल से नहीं लिया संन्यास
फाफ ने 2021 में रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेलने के बाद किसी भी फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। उन्होंने 2021 में टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया था हालांकि, टी-20 और वनडे से रिटायरमेंट की घोषणा अब तक नहीं की है।
फाफ 2014 और 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी कर चुके हैं। उसके बाद हुए दो वर्ल्ड कप में उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है।
IPL2024 के लिए RCB ने फाफ को किया है रिटेन
IPL 2024 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बतौर कप्तान फाफ को रिटेन किया है। पिछले IPL में विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद RCB ने फाफ को कप्तानी सौंपी थी।

फाफ IPL 2023 में थे दूसरे टॉप स्कोरर
फाफ IPL2023 में शुभमन के बाद दूसरे टॉप स्कोरर थे। गिल ने 17 मैचों में 890 रन बनाए थे। वहीं फाफ ने 14 मैचों 56.15 की औसत से 730 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट भी 153.60 का रहा था। फाफ ने 8 हाफ सेंचुरी भी जड़ा था।
[ad_2]
Source link