Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Swatantrya Veer Savarkar | Trailer | 22nd March | Randeep Hooda | Ankita Lokhande | Amit Sial | ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ ट्रेलर रिलीज: आजादी की अलग कहानी लेकर आए रणदीप हुड्डा, गांधी-भगत सिंह समेत कई सेनानी नजर आए

[ad_1]

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रणदीप हुड्डा स्टारर ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में लीड रोल प्ले करने के साथ ही रणदीप इससे अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू भी कर रहे हैं। फिल्म में रणदीप के अलावा अंकिता लोखंडे और अमित सियाल अहम रोल में नजर आएंगे। यह 22 मार्च काे हिंदी और मराठी में रिलीज होगी।

फिल्म में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे फीमेल लीड रोल प्ले कर रही हैं।

फिल्म में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे फीमेल लीड रोल प्ले कर रही हैं।

साढ़े 3 मिनट लंबा है ट्रेलर
फिल्म में सावरकर के बचपन से लेकर उनके आखिरी दिनों तक की कहानी बयां की जाएगी। साढ़े 3 मिनट लंबे इस ट्रेलर में सावरकर के जीवन की कई अहम घटनाओं का जिक्र किया गया है।

नजर आए ये किरदार
इस ट्रेलर में सावरकर के अलावा महात्मा गांधी, बाल गंगाधर तिलक, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह जैसे कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और जवाहर लाल नेहरू और जिन्ना जैसे राजनेता नजर आ रहे हैं। अंकिता इस फिल्म में वीर सावरकर की पत्नी यमुनाबाई की भूमिका में नजर आएंगी।

फिल्म में रणदीप के अलावा भी कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।

फिल्म में रणदीप के अलावा भी कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।

ट्रेलर के कुछ दमदार डायलॉग्स

  • हम सबने पढ़ा है कि भारत को आजादी अहिंसा से मिली है। ये वो कहानी नहीं है।
  • ये सागर तो भारत माता के चरण धोता है.. पूरी दुनिया घुमाकर मुझे फिर से तुम्हारे पास ले आएगा।
  • फौज में भर्ती हो जाओ और ट्रेनिंग लो.. फिर समय बताएगा कि उस बंदूक की नली किस तरफ घुमानी है।
  • आपने कभी सोचा है कि कांग्रेस के किसी मेंबर को काला पानी की सजा क्यों नहीं हुई।

सावरकर के किरदार के लिए किया वेट लॉस
ट्रेलर के कुछ दृश्यों में रणदीप इतने दुबले-पतले दिख रहे हैं कि वो पहचान में ही नहीं आ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने फिल्म ‘सरबजीत’ के लिए भी अपना वेट लॉस किया था।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *