Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Sunny Deol Christmas celebration viral video, Actor Seen playing with a Teddy Bear | क्रिसमस पर टेडी से खेलते दिखे सनी देओल: भाई बॉबी के गाने ‘जमाल कुडू’ पर किया डांस, अमीषा बोलीं- आप टेडी से भी ज्यादा क्यूट

[ad_1]

10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सनी क्रिसमस एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सनी, हाथ में टेडी लिए छोटे भाई बॉबी देओल की हालिया रिलीज फिल्म एनिमल के गाने ‘जमाल कुडू’ पर थिरकते दिखे।

सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया।

सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया।

सनी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘अपने फेवरेट टेडी बियर के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया।’ वीडियो में सनी टेडी बियर को हग और किस करते भी नजर आए।

कॉफी विद करण में किया था टेडी लव का जिक्र
सनी और बॉबी हाल ही में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंचे थे। यहां बॉबी देओल ने यह खुलासा किया था कि सनी की रील इमेज तो रफ एंड टफ एंग्री यंग मैन की है पर रियल लाइफ में उन्हें टेडी बियर पसंद हैं। सनी ने भी कहा था कि उन्हें सॉफ्ट टॉयज को लेकर ऑब्सेशन है।

'कॉफी विद करण' में पहुंचे देओल ब्रदर्स को करण जौहर ने स्टैडिंग ओवेशन दिया था।

‘कॉफी विद करण’ में पहुंचे देओल ब्रदर्स को करण जौहर ने स्टैडिंग ओवेशन दिया था।

अमीषा बोलीं- ‘आप टेडी से भी ज्यादा क्यूट हो’
वहीं उन फैंस के लिए भी सनी का यह वीडियो सरप्राइजिंग है जिन्होंने एक्टर को फिल्मों में हार्डकोर एक्शन करते देखा है। अब उन्हें टेडी के साथ डांस करते देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई तरह के रिएक्शंस दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘क्यूटनेस ओवरलोडेड’ तो वहीं एक ने लिखा- ‘सनी पाजी आप बहुत क्यूट हो।’

कमेंट सेक्शन में सनी के भाई बॉबी देओल ने हार्ट इमोजी बनाई तो वहीं ‘गदर-2’ फेम एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने लिखा, ‘आप टेडी से भी ज्यादा क्यूट हो।’ वहीं कुछ यूजर्स ने सनी को क्रिसमस सेलिब्रेट करने पर ट्रोल भी किया है।

कुछ यूजर्स ने सनी को क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए ट्रोल भी किया।

कुछ यूजर्स ने सनी को क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए ट्रोल भी किया।

देओल फैमिली के लिए खास रहा यह साल
वर्कफ्रंट पर देओल फैमिली के यह साल बहुत खास रहा है। पहले जुलाई में रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद और शबाना आजमी का किसिंग सीन चर्चा में रहा। फिर अगस्त में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया।

सनी ने जो शेयर किया उसमें वो भाई बॉबी की फिल्म एनिमल के इसी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

सनी ने जो शेयर किया उसमें वो भाई बॉबी की फिल्म एनिमल के इसी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

अब दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ में विलेन बने बॉबी देओल को दर्शकों ने खूब पसंद किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। सनी की अगली फिल्म ‘लाहौर 1947’ है जिसे आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *