


स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2024) की रिटेंशन और ट्रेडिंग विंडो खुली है। ऐसे में फ्रेंचाइजीज के बीच ट्रेडिंग जारी है। शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ट्रेड हुआ है।
क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक, SRH ने शाहबाज अहमद के बदले मयंक डागर को RCB में ट्रेड किया है, हालांकि दोनों ऑलराउंडर्स पिछले सीजन में खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे।
डागर को 1.8 करोड़ और शाहबाज को 2.4 करोड़ रुपए में शामिल किया था
27 साल के डागर ऑलराउंडर हैं। डागर को SRH ने 1.8 करोड़ रुपए में खरीदा था वहीं, बंगाल के 28 वर्षीय बाएं हाथ के ऑलराउंडर शाहबाज को RCB ने 2022 की नीलामी में 2.4 करोड़ रुपए में खरीदा था।
डागर ने पिछले सीजन SRH के लिए सिर्फ तीन मैच खेले। 39 मैचों के IPL करियर में, शाहबाज ने पिछले सीजन RCB के लिए 10 मैच खेले, लेकिन उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली।


हसरंगा और हर्षल को रिलीज कर सकती है RCB
इस बीच, अटकलें लगाई जा रही हैं कि RCB संभावित रूप से वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल को सीजन के लिए रिलीज कर देगी, लेकिन इस जानकारी की पुष्टि नहीं की जा सकी है।
इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा है कि आखिरी डिसीजन लेना बाकि है और फ्रेंचाइजी रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया नहीं देगी। हसरंगा वर्ल्ड कप से पहले चोटिल हो गए थे और अब सर्जरी के बाद रिकवरी फेज में है।
26 नवंबर को ट्रेड का आखिरी दिन, 19 दिसंबर को होगा IPL 2024 मिनी ऑक्शन
IPL 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को होगा। वहीं, 26 नवंबर तक ट्रेडिंग विंडो बंद होगी। अब तक रोमारियो शेफर्ड, देवदत्त पडिक्कल और आवेश खान अपनी टीमों से दूसरी टीमों में ट्रेड किए जा चुके हैं।
शेफर्ड लखनऊ सुपर जायंट्स से मुंबई इंडियंस में, पडिक्कल राजस्थान रॉयल्स से लखनऊ सुपर जाइंट्स में और आवेश लखनऊ से राजस्थान रॉयल्स में ट्रेड किए गए हैं।
[ad_2]
Source link