Friday , 1 August 2025
Breaking News

Social Media Sensation Orry earns up to Rs 42 lakh from brand collaboration, he is a special project manager in reliance industries | ब्रांड कोलेबोरेशन से 42 लाख तक कमाते हैं ओरी: एक सोशल मीडिया पोस्ट पर मिलते हैं 1.66 लाख, इंस्टा स्टोरी का चार्ज 83 हजार रुपए

[ad_1]
  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Social Media Sensation Orry Earns Up To Rs 42 Lakh From Brand Collaboration, He Is A Special Project Manager In Reliance Industries

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

2023 के सबसे बड़े न्यूजमेकर्स में से एक रहे सोशल मीडिया सेंसेशन ओरहान अवत्रमणि उर्फ ओरी लगभग हर बॉलीवुड सेलेब्रिटी के साथ नजर आते हैं। हाल ही में उन्होंने ‘बिग बॉस 17’ में भी एंट्री ली थी जिसके चलते उनकी पॉपुलैरिटी में और इजाफा हुआ है।

अब ओरी, अपने इस फेम का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। वो पब्लिक इवेंट्स से लेकर डिजिटल ब्रांड कोलेबोरेशन तक के लिए अच्छी खासी रकम चार्ज करते हैं।

दीपिका पादुकोण से लेकर करण जौहर समेत बॉलीवुड के कई मशहूर सेलेब्स के साथ ओरी।

दीपिका पादुकोण से लेकर करण जौहर समेत बॉलीवुड के कई मशहूर सेलेब्स के साथ ओरी।

नेटफ्लिक्स और क्रेड जैसे ग्लोबल ब्रांड्स के साथ किया है कोलेबोरेट
इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो ओरी ने नेटफ्लिक्स, बम्बल और क्रेड जैसे ग्लोबल ब्रांड्स के साथ कोलेबोरेट किया है। इन्फ्लूएंसर मार्केटिंग प्लेटफॉर्म हाइपऑडिटर के रिसर्च स्पेशलिस्ट निक बाकलानोव की मानें तो ओरी इन कोलेबोरेशन्स के जरिए 24 से 42 लाख रुपए तक कमाते हैं।

एक इंस्टा स्टोरी शेयर करने का 83 हजार तक चार्ज करते हैं
वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट अपलोड करने के लिए ओरी को 55 हजार 900 रुपए से लेकर 1 लाख 66 हजार रुपए तक मिलते हैं। इतना ही नहीं, इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर करने तक के लिए ओरी 25 हजार से 83 हजार 400 रुपए तक चार्ज करते हैं।

इस वक्त इंस्टाग्राम पर ओरी के 8 लाख 76 हजार फॉलोअर्स हैं।

इस वक्त इंस्टाग्राम पर ओरी के 8 लाख 76 हजार फॉलोअर्स हैं।

खुद को परफाॅर्मर और सेलेब्रिटी मानते हैं ओरी
इससे पहले ‘बिग बॉस 17’ में ओरी ने खुद बताया था कि वो एक इवेंट के लिए 20 से 30 लाख रुपए चार्ज करते हैं। वहीं HT सिटी को दिए एक इंटरव्यू में ओरी ने कहा था, ‘मैं इतना अमाउंट इवेंट की कवर फीस के तौर पर चार्ज करता हूं। क्योंकि जब कोई मुझे अपनी पार्टी में इनवाइट करता है तो उसे सिर्फ एक परफॉर्मर ही नहीं, बल्कि मेरे जैसा सेलेब्रिटी भी मिलता है। मैं लोगों की पार्टी में जाता हूं और वहां सबसे ऐसे मिलता हूं जैसे मैं उनका ही दोस्त हूं।’

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के साथ ओरी।

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के साथ ओरी।

रिलायंस में स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर हैं ओरी
ओरी को लेकर हमेशा ही यह सवाल किया जाता है कि उनका प्रोफेशन क्या है ? ओरी खुद इस तरह का सवालाें का जवाब यह कहकर देते हैं कि ‘आई लिव.. आई एम ए लिवर..।’

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओरी फिलहाल मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। वो रिलायंस के साथ इंटरनेशनल फैशन ब्रांड्स के कोलेबोरेशन को भी लीड करते हैं। ऐसे में उनका काम प्रमोशन और मार्केटिंग के लिए सेलेब्स से जुड़ा होता है।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

कभी वेटर हुआ करते थे पैपराजी के फेवरेट ओरी:मुकेश अंबानी की कंपनी के लिए करते हैं काम, जान्हवी कपूर-निसा के हैं बेस्टफ्रेंड​​​​​​​

बॉलीवुड और अंबानी की हर पार्टी में स्पॉट होने वाला ओरी आखिर कौन है? ओरी करते क्या हैं? ये सेलेब्स से इतने क्लोज क्यों हैं? ये सवाल इन दिनों हर सोशल मीडिया यूजर का यहां पढ़ें पूरी खबर…

सारा-अनन्या को भी नहीं पता क्या काम करते हैं ओरी:करण जौहर के सवाल पर दिए अजीब जवाब, हुईं ट्रोल

ओरहान अवतरमणि उर्फ ओरी का नाम इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वजह है कि कई लोग जानना चाहते हैं कि बॉलीवुड की हर पार्टी में सभी सेलेब्स के साथ नजर यहां पढ़ें पूरी खबर…


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *