


स्पोर्ट्स डेस्क7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

लेग स्पिनर हसरंगा को हैमस्ट्रिंग चोट के कारण वर्ल्ड कप नहीं खेल सके।
2023 वर्ल्ड कप में टीम के निराशाजनक अभियान के बाद, श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने खुलासा किया है कि खेल मंत्रालय ने उन्हें टूर्नामेंट के लिए वानिंदु हसरंगा और दुष्मंथा चमीरा को अपनी टीम में चुनने की अनुमति नहीं दी थी। तब हसरंगा और चमीरा चोटिल थे।
बोर्ड ने एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि नेशनल सिलेक्शन कमेटी ने प्लेयर्स का मेडिकल क्लियरेंस मांगा और कहा, जब तक क्लियरेंस नहीं मिल जाता वे टीम और सिलेक्टर्स को इन प्लेयर्स के चयन की अनुमती नहीं देंगे।
बोर्ड का प्लान था कि इन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत ले जाया जाएगा, और जब यह रिकवर हो जाएंगे, तब उन्हें बाद के मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया जाएगा।
चमीरा रिप्लेसमेंट के तौर पर आए
लेग स्पिनर हसरंगा को हैमस्ट्रिंग चोट लग गई जिसके लिए उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। इस बीच, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज चमीरा को पेक्टोरल चोट लग गई, जिससे वह टूर्नामेंट के लिए अनफिट हो गए और उन्हें शुरुआती टीम में शामिल नहीं किया गया। फिर भी, बाद में वे लहिरु कुमारा की जगह आए।

दुष्मंथा चमीरा ने वर्ल्ड कप में खेले 4 मैच में 2 विकेट लिए।
सिलेक्शन कमेटी की लिस्ट में मंत्रालय ने बदलाव किया
SLC द्वारा जारी बयान में कहा कि चयनकर्ताओं ने 5 सितंबर को हेडक्वार्टर में टीम का चयन किया और चोट से नहीं उबरने के बावजूद हसरंगा और चमीरा दोनों को टीम में चुना। बोर्ड ने स्पोर्ट्स एंड यूथ अफेयर्स मिनिस्ट्री को लिस्ट भेजी और वहां से नेशनल सिलेक्शन कमेटी ने इन प्लेयर्स का मेडिकल क्लियरेंस मांगा।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका भी अनफिट खिलाड़ियों में शामिल थे, लेकिन आखिरी वक्त पर उन्हें हरी झंडी मिल गई। हालांकि, खेल मंत्रालय ने उन्हें टूर्नामेंट के लिए मंजूरी देने से इनकार कर दिया था।

दिलशान मदुशंका श्रीलंका के वर्ल्ड कप में टॉप विकेट टेकर बने। उन्होंने कुल 21विकेट झटके।
2023 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई नहीं हुआ श्रीलंका
श्रीलंका की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 9 में से 7 लीग मैच हार गई और 10 टीमों में 9वां स्थान हासिल किया। श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंचने से चूक गया और साथ ही 2025 में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर सका।
श्रीलंका बोर्ड में चल रही उथल-पुथल
वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के बाद वहां के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने 6 नवंबर को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त कर दिया था। साथ ही एक अंतरिम बोर्ड का गठन भी किया था। अर्जुन रणतुंगा को नए अंतरिम बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
खेल मंत्री के आदेश के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। बोर्ड की अपील पर अदालत ने देश के क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त करने के खेल मंत्री के फैसले को रद्द कर दिया। यानी रणतुंगा अंतरिम अध्यक्ष नहीं बन सके।
ICC ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड किया
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शुक्रवार (10 नवंबर) को सस्पेंड कर दिया। ICC ने बोर्ड में सरकार की दखलअंदाजी के बाद उसकी सदस्यता को तत्काल प्रभाव से छीन लिया।
[ad_2]
Source link