Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Siddharth Malhotra danced vigorously on the drum in his friend’s wedding procession, Siddharth Malhotra Baraat viral videos | काला चश्मा लुक में शेयर किया फोटो, वायरल वीडियो में दाेस्तों संग एंजॉय करते दिखे

[ad_1]

7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में अपने एक दोस्त की शादी अटैंड की। इस शादी से उनके कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

शादी में ट्रेडिशनल आउटफिट्स में पहुंचे सिद्धार्थ ने खुद भी अपने कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए। वहीं वायरल वीडियोज में कहीं वो घोड़ी पर चढ़े अपने दोस्त के साथ मजाक करते दिखे तो कहीं ढोल नगाड़ों पर नाचते भी नजर आए।

दोस्तों संग बारात में डांस करते सिद्धार्थ मल्होत्रा।

दोस्तों संग बारात में डांस करते सिद्धार्थ मल्होत्रा।

दूल्हा बने दोस्त के साथ मजाक करते सिद्धार्थ।

दूल्हा बने दोस्त के साथ मजाक करते सिद्धार्थ।

फ्रेंड्स के साथ फोटो खिंचवाते सिड।

फ्रेंड्स के साथ फोटो खिंचवाते सिड।

कुर्ते के साथ पेयर किया प्रिंटेड शॉल
सिद्धार्थ ने अपना एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘काला चश्मा.. कई दिनों बाद।’ फोटो में सिड सेलेब्रिटी फैशन डिजाइनर शांतनु-निखिल के प्रिंटेड कुर्ता-पैजामा में नजर आए। इसके साथ उन्होंने सुगंधा केड़िया का प्रिंटेड पश्मीना शॉल कैरी किया।

सिड ने अपना यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

सिड ने अपना यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

KWK 8 में नजर आएंगे सिड-वरुण
वर्कफ्रंट पर सिद्धार्थ की अगली फिल्म योद्धा है जो अगले साल रिलीज होगी। यह फिल्म काफी वक्त से रिलीज होने के लिए अटकी हुई है। इसके अलावा सिड जल्द ही वरुण धवन के साथ कॉफी विद करण 8 के अगले एपिसोड में नजर आएंगे।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *