Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Shilpa shetty reached Gurudwara on Guru Nanak Jayanti with family | ट्रेडिशनल लुक में दिखीं एक्ट्रेस, पति राज कुंद्रा और बच्चे भी नजर आए

[ad_1]

34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आज यानी 27 नवंबर को गुरू नानक जयंती के मौके पर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने परिवार के साथ गुरुद्वारे पहुंचीं। उनके साथ पति राज कुंद्रा और दोनों बच्चे भी नजर आ रहे हैं। राज बेटी समीषा को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। शिल्पा व्हाइट रेड पोल्का डॉट सूट पहने दिखाई दीं। उन्होंने बेटी समीषा को भी ट्रेडिशनल सूट पहनाया था। पूरे परिवार ने गुरुद्वारे में माथा टेका।

शिल्पा ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो

शिल्पा ने गुरुद्वारे जाने से पहले अपनी सुबह की वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेरी सोमवार से रविवार की प्रेरणा, मेरे बच्चे हैं। मैं उनके लिए स्वस्थ और फिट रहना चाहती हूं। साथ ही, अपने बच्चों को कम उम्र से ही स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखने की सीख देनी चाहिए। इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आपको उनके सामने ऐसी चीजें करनी चाहिए। जिससे वो आपको देखकर मोटिवेट हो सकें। क्योंकि बच्चे आपको देखकर ही सीखते हैं। उन्होंने कहा सच कहूं तो मेरा तो हर दिन को मोटिवेशन यही है। आपको क्या है?

[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *