


स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

टीम इंडिया के बॉलिंग-ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर की चोट गंभीर नहीं है। शार्दूल को शनिवार को दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लग गई थी। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के एक सूत्र ने कहा है कि शार्दूल पूरी तरह से ठीक हैं। उनकी चोट गंभीर नहीं है। उनको स्कैन की जरूरत नहीं पड़ी।
शार्दूल को 30 दिसंबर को सेंचुरियन में नेट्स में बैटिंग करते समय कंधे पर बॉल लग गई थी, लेकिन उस समय उनकी चोट की गंभीरता का पता नहीं चल सका था। बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा। इससे पहले शार्दूल की चोट को टीम के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा था।
चोट के बाद शार्दूल ने नेट्स में दोबारा हिस्सा नहीं लिया था
शार्दूल को चोट नेट सेशन शुरू होने के 15 मिनट बाद उस वक्त लगी, जब फील्डिंग कोच टी. दिलीप उनको थ्रोडाउन प्रैक्टिस करा रहे थे। शार्दूल शॉर्ट गेंद को खेल नहीं सके और बॉल उनके कंधे पर जा लगी।
बॉल लगने के बाद शार्दूल काफी असहज महसूस कर थे, लेकिन मुंबई के इस ऑलराउंडर ने नेट्स में बल्लेबाजी जारी रखी थी। एक बार जब उन्होंने बल्लेबाजी पूरी कर ली, तो फिजियो ने उनके कंधे पर आइस पैक स्लिंग लगा दी। इसके बाद उन्होंने नेट्स में आगे हिस्सा नहीं लिया और बॉलिंग नहीं की थी।
शार्दूल के हेलमेट पर लगी थी बॉल
पहले टेस्ट में भारत के आठवें नंबर के बल्लेबाज शार्दूल अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन 44वें ओवर की तीसरी बॉल उनके हेलमेट पर लग गई। जेराल्ड कूट्जी की बाउंसर से उनके सिर पर चोट आई। हेलमेट पर बॉल लगने से शार्दूल परेशानी में दिखे और उनका कन्कशन प्रोटोकॉल हुआ, जिसमें मेडिकल टीम ने उनकी चोट देखी। प्रोटोकॉल के दौरान, ठाकुर के सिर पर सूजन दिखाई दी।
चोट के बावजूद शार्दूल ने फिर से बल्लेबाजी शुरू कर दी। 47वें ओवर में कगिसो रबाडा की गेंद उनके हाथ पर भी लग गई। इस बार भी मेडिकल टीम ने उन्हें चेक किया। शार्दूल ने बैटिंग तो शुरू कर दी, लेकिन अगली ही गेंद पर कैच आउट हो गए।

शार्दूल ठाकुर की यह फोटो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की है, जब वो पहली इनिंग में चोटिल हो गए थे।

शार्दूल ठाकुर 33 गेंदों में 24 रन बना कर आउट हुए। उन्होंने पारी में 3 चौके लगाए, उन्हें हेलमेट पर बॉल लगी।
आवेश दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल
साउथ अफ्रीका दौरे पर केप टाउन में 3 जनवरी से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज आवेश खान को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में मोहम्मद शमी को शामिल किया गया था। सीरीज शुरू होने से पहले ही मोहम्मद शमी फिटनेस टेस्ट पास नहीं करने की वजह से दौरे से बाहर हो गए थे। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया था। अब पहला मुकाबला खत्म होने के बाद शमी की जगह पर आवेश खान को टीम में शामिल किया गया है।
भारत सीरीज में 1-0 से पीछे
दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से पीछे है। सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को पारी और 32 रनों से साउथ अफ्रीका ने हराया था। अब दोनों टीमें 3 से 7 जनवरी के बीच केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेलेंगी।
[ad_2]
Source link