




स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ के रविवार को गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जिताने वाले स्पैल ने उन्हें PSL में डील पाने में मदद कर दी। (पाकिस्तान सुपर लीग) में वे पेशावर जल्मी टीम के साथ जुड़े है। वह शुरुआत में ही फ्रैंचाइजी में शामिल हो जाएंगे और पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनके साथ बने रहेंगे।
जोसेफ इंग्लैंड के फास्ट बॉलर गस एट्किंसन की जगह शामिल हुए है। एट्किंसन भारत के खिलाप 5 टेस्ट की सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम से जुड़े हैं।
शमार के नाम टी-20 में कोई विकेट नहीं
शमार जोसेफ के नाम टी-20 क्रिकेट में अब तक कोई विकेट नहीं है। शमार ने अब तक कैरेबियन प्रीमियर लीग में केवल 2 मैच खेले हैं। वे गुयाना एमेजन वॉरियर्स का हिस्सा थे। उन्होंने 2 मैचों में 8 ओवर किए,जिसमें 9 की इकोनॉमी से 72 रन दिए।

शमार ने 7 फर्स्ट क्लास मैच और 2 टी-20 खेले हैं।
PCB ने बनाया रिप्लेसमेंट ड्राफ्ट
हैदर अली (इस्लामाबाद यूनाइटेड), जॉनसन चार्ल्स (मुल्तान सुल्तांस) और भानुका राजपक्षे (लाहौर कलंदर्स) नौवें सीजन के लिए रिप्लेसमेंट के तौर पर लाए अन्य खिलाड़ियों में शामिल है। PCB के जारी एक बयान के मुताबिक, इंटरनेशनल शेड्यूल और इंजरी के कारण अनुपलब्ध कई खिलाड़ियों को बदलने के लिए रिप्लेसमेंट का ड्राफ्ट एक कॉन्फ्रेंस कॉल पर किया गया।
17 फरवरी से होगा PSL, कराची में होगा नॉकआउट स्टेज
17 फरवरी से शुरू होने वाला PSL टूर्नामेंट 18 मार्च तक चलेगा। मार्च के ही आखिरी सप्ताह में IPL शुरू होने की भी संभावनाएं हैं। PSL का नॉकआउट स्टेज कराची में खेला जाएगा, जो 2020 के बाद पहली बार ही होगा।
कराची में कुल 11 मुकाबले खेले जाएंगे। जबकि लाहौर और रावलपिंडी में 9-9 और मुल्तान में 5 मैच खेले जाएंगे। क्वेटा और पेशावर में इस बार कोई मुकाबले नहीं होंगे।

लाहौर और इस्लामाद ने 2-2 बार जीता खिताब
PSL इस बार 9वीं बार आयोजित किया जा रहा है। लाहौर कलंदर पिछले 2 बार की चैंपियन है। टीम ने पिछले सीजन मुल्तान सुल्तांस को फाइनल में एक रन से हराकर खिताब जीता था। इस्लामाबाद ने 2016 और 2018 में PSL की ट्रॉफी अपने नाम की थी। इनके अलावा पेशावर जाल्मी, क्वेटा ग्लैडिएटर्स, कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस ने एक-एक बार खिताब जीता है।

जोसेफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें
स्टार्क की यॉर्कर से अंगूठा टूटा; हॉस्पिटल गए, इलाज कराया, 7 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को जिताया

विंडीज ने 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीत हासिल की। इस जीत की इबारत लिखी गुयाना के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ ने, जो एक साल पहले तक सिक्योरिटी गार्ड बनकर जीवन गुजार रहे थे। पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
Source link