4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पहले दिन 15 करोड़ 21 लाख रुपए की ओपनिंग पाने के बाद अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ ने दूसरे दिन भी जबरदस्त कमाई की।
26% की ग्रोथ के साथ इस फिल्म ने शनिवार को 19 करोड़ 18 लाख रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही दो दिनों में फिल्म ने 34 करोड़ 39 लाख रुपए कमा लिए हैं।
अजय की पांचवी बेस्ट ओपनिंग फिल्म बनी
इससे पहले ओपनिंग डे पर 15 करोड़ 21 लाख रुपए कमाने के बाद ‘शैतान’ अजय के करियर की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। इस लिस्ट में टॉप पर अजय और करीना स्टारर ‘सिंघम रिटर्न्स’ है। अजय की इस फिल्म को 32.09 करोड़ रुपए की आपेनिंग मिली थी।
‘शैतान’ को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है जिसमें साउथ की एक्ट्रेस ज्योतिका भी अहम रोल में नजर आ रही है। फिल्म से गुजराती एक्ट्रेस जानकी बोडीवाला ने बॉलीवुड डेब्यू किया है।
फिल्म ‘लापता लेडीज’ की स्टार कास्ट हाल ही में मुंबई के एक थिएटर में दर्शकों से मिलने पहुंचीं।
9 दिन में ‘लापता लेडीज’ ने कमाए 7.86 करोड़
अपने दूसरे शनिवार को ‘लापता लेडीज’ ने 88 लाख रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ 86 लाख रुपए कमा लिए हैं।
शनिवार को फिल्म की स्टार कास्ट से तीनों लीड एक्टर्स स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांता और नितांशी गाेयल मुंबई स्थित एक थिएटर में पहुंचे। यहां दर्शकों ने उनकी इस फिल्म की जमकर तारीफ की।
16वें दिन ‘आर्टिकल 370’ ने कमाए 2.75 करोड़
यामी गौतम स्टारर ‘आर्टिकल 370’ ने 16वें दिन यानी तीसरे शनिवार को 2 करोड़ 75 लाख रुपए का बिजनेस किया। इसने पहले वीकेंड 35 करोड़ 60 लाख और सेकेंड वीकेंड 22 कराेड़ 30 लाख रुपए कमाए। इसके साथ ही फिल्म ने अब तक टोटल 62 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
[ad_2]
Source link