Friday , 1 August 2025
Breaking News

Shahrukh was not allowed to bring work home, shahrukh khan, gauri khan, personal topics, career, interview, pathan, jawan, dunki | शाहरुख को काम घर पर लाने की अनुमति नहीं थी: बोलीं- अगर स्क्रिप्ट घर लाते, तो मैं खिड़की से बाहर फेंक देती

[ad_1]
  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Shahrukh Was Not Allowed To Bring Work Home, Shahrukh Khan, Gauri Khan, Personal Topics, Career, Interview, Pathan, Jawan, Dunki

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शाहरुख खान और गौरी की शादी को 32 साल पूरे हो गए हैं। 25 अक्टूबर 1991 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख की वाइफ गौरी ने कहा कि कोई भी ऑफर इतना बड़ा नहीं हो सकता, जो उन्हें फिल्म करने के लिए लुभा सके। यहां तक कि गौरी खान ने टीवी तोड़ने और स्क्रिप्ट को खिड़की से बाहर फेंकने की भी बात शेयर की।

शाहरुख खान को टाइम मैगजीन ने 2023 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया है।

शाहरुख खान को टाइम मैगजीन ने 2023 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया है।

शाहरुख खान को काम घर पर लाने की परमिशन नहीं थी
जहां शाहरुख बॉलीवुड के बादशाह हैं तो वहीं गौरी भी एक फेमस इंटीरियर डिजाइनर हैं। एक इंटरव्यू के दौरान गौरी ने कहा- हम घर पर काम के बारे में कभी चर्चा नहीं करते। अगर शाहरुख कभी हिंदी फिल्म का वीडियो देखने बैठ जाएं तो मुझे लगता है कि मैं टीवी तोड़ दूं। वहीं अगर वो कोई स्क्रिप्ट घर लेकर आते हैं, तो मैं स्क्रिप्ट सीधे खिड़की से बाहर फेकनें की बात करती हूं। शाहरुख के पास सेट पर इन सबके लिए काफी समय होता है। इसलिए मेरा मानना है कि उन्हें ये सब सेट पर ही करना चाहिए।

शाहरुख खान वाइफ गौरी, बेटे आर्यन और बेटी सुहाना के साथ।

शाहरुख खान वाइफ गौरी, बेटे आर्यन और बेटी सुहाना के साथ।

मजे की बात ये है कि शुरुआती दिनों में फिल्म प्रोड्यूसर भी शाहरुख से घर पर तभी मिलने जाते थे जब गौरी घर में नहीं होती थीं। हालांकि बाद में शाहरुख ने अपना ऑफिस घर के सामने वाले कमरे में शिफ्ट कर दिया था। गौरी ने आगे ये भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री का कोई भी ऑफर इतना बड़ा नहीं हो सकता, जो उन्हें फिल्म करने के लिए लुभा सके। गौरी एक्टिंग को सबसे खराब प्रोफेशन मानती हैं।

शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अपनी असफलताओं से बहुत कुछ सीखा।

शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अपनी असफलताओं से बहुत कुछ सीखा।

गौरी को शुरु में मुंबई से नफरत हो गई थी
साल 1991 में शाहरुख खान से शादी के बाद गौरी मुंबई आ गई थीं। शुरुआत में उनके लिए शहर में तालमेल बिठाना थोड़ा मुश्किल था। उन्होंने कहा- मुझे मुंबई से नफरत हो गई थी। मैं अपने परिवार को बहुत याद किया करती थी। मैं शहर में किसी को जानती भी नहीं थी। हालांकि धीरे-धीरे मैंने दोस्त बनाए और फिर मुझे शहर में मजा आने लगा। जिन डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के साथ शाहरुख काम करते थे, मैं उनके साथ बातचीत करने से बचती थी। यहां तक कि मुझे ये भी नहीं पता होता था कि शाहरुख किन फिल्मों में काम कर रहे हैं।

गौरी खान ने बतौर इंटीरियर डिजाइनर कई बॉलीवुड सेलेब्स के ऑफिस स्पेस और घरों को डिजाइन किया है। गौरी शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की को-फाउंडर भी हैं।

साल 2023 में शाहरुख खान की तीन फिल्में रिलीज हुईं।

साल 2023 में शाहरुख खान की तीन फिल्में रिलीज हुईं।

साल 2023 शाहरुख खान के लिए शानदार साबित हुआ
शाहरुख खान के लिए 2023 एक सफल साल रहा। जहां जनवरी में रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ ने जबरदस्त कमाई की। वहीं सितंबर में रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’ ने भी ताबड़तोड़ कलेक्शन किया। दोनों ही फिल्मों ने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई की। शाहरुख की दिसंबर में फिल्म ‘डंकी’ भी रिलीज हुई। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया। अब साल 2024 में शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे। इस फिल्म में सुहाना जासूस का रोल निभाती दिखेंगी।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *