Tuesday , 24 December 2024
Breaking News

Shahrukh Khan reached Shirdi after Vaishno Devi, suhana khan, pooja dadlaani also seen, dunki film releases on 21 december | बेटी सुहाना खान के साथ किए बाबा के दर्शन, ‘डंकी’ की रिलीज से पहले लिया आशीर्वाद

[ad_1]

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शाहरुख खान आज यानी गुरुवार को शिर्डी साईं बाबा के दर्शन करने पहुंचे। SRK के साथ उनकी बेटी सुहाना खान और मैनेजर पूजा ददलानी भी नजर आईं। ये साल में चौथी बार है जब शाहरुख मंदिर में आशीर्वाद लेने गए हैं।

पहले माता के दरबार और अब बाबा के दर
शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ 21 दिसंबर को रिलीज होगी। ऐसे में एक्टर भगवान का आशीर्वाद लेने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। शाहरुख खान मंगलवार को वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे। वहीं अब एक्टर साईं बाबा का आशीर्वाद लेने गए हैं। बता दें, शिर्डी साईं बाबा का धाम है। शाहरुख यहां कड़ी सिक्योरिटी के साथ नजर आए। एक्टर बेटी सुहाना खान और मैनेजर पूजा ददलानी के साथ आरती करते दिखे। शाहरुख ने व्हाइट टी-शर्ट और बेटी सुहाना ने व्हाइट सलवार सूट पहना हुआ था।

इससे पहले भी SRK फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ की सफलता के लिए रिलीज से पहले मंदिर दर्शन करने गए थे।

मक्का में उमराह करने भी गए थे शाहरुख
कुछ समय पहले फिल्म डंकी की शूटिंग पूरी करने के बाद शाहरुख मक्का भी पहुंचे थे। उन्होंने वहां पर इस्लामी तीर्थ यात्रा उमराह की थी। सऊदी अरब के एक पत्रकार ने फोटो शेयर करते हुए कंफर्म किया था कि शाहरुख ने मक्का पहुंच कर उमराह किया। इस दौरान वे सफेद लिबास में दिखाई दिए थे।

‘डंकी’ 21 दिसंबर को रिलीज होगी
शाहरुख खान स्टारर फिल्म डंकी 21 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। शाहरुख के अलावा फिल्म में विक्की कौशल, बोमन ईरानी और तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिका में हैं।’डंकी’ विदेश जाकर बेहतर जिंदगी की चाह रखने वाले भारतीयों पर बेस्ड है।

शाहरुख की यह इस साल की तीसरी रिलीज होगी। इसके पहले फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं।

सुहाना खान ‘द आर्चीज’ में नजर आईं
सुहाना खान की हाल ही में ‘द आर्चीज’ फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है। इस फिल्म को काफी मिक्सड रिस्पॉन्स मिला है। जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी हैं। कॉमिक कैरेक्टर पर बेस्ड ‘द आर्चीज’ 7 दिसंबर को रिलीज हुई थी।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *