इंद्री (निर्मल संधू )शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी इंद्री में प्राचार्य महेंद्र सिंह बागी के दिशा निर्देशन में अर्थशास्त्र विषय समिति के द्वारा 5 .4.2025 को पेपर पठन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,

जिसका मुख्य विषय ‘ भारत के आर्थिक विकास में युवाओं की भूमिका’ रहा। इस प्रतियोगिता में 10 विद्यार्थियों ने अपने पत्र पढ़े और भारत को आर्थिक रूप से विकसित बनाने के विभिन्न पहलुओ पर अपने विचार रखे जैसे नवाचार , तकनीकी कौशल, उद्यमिता, कृत्रिम बुद्धिमत्ता,कौशल विकास तथा पर्यावरण शुद्धता आदि।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी. ए. अन्तिम वर्ष की छात्रा सिमरन ने, द्वितीय स्थान बी.ए.द्वितीय वर्ष की छात्रा महक ने, तृतीय स्थान बी. ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा शिवानी ने और बी. ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा रिंका ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

निर्णायक की भूमिका हिन्दी विषय की प्रो. बोहती और अर्थशास्त्र की प्रो. अनिता ने निभाई।इस प्रतियोगिता के आयोजन में प्रोफेसर डॉ.रणबीर सिंह का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन में बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्राओं सिमरन और मानवी ने सहयोग दिया।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.महेंद्र सिंह बागी ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी तथा अपनी ऊर्जा , जोश व नेतृत्व क्षमता से भारत को आर्थिक रूप से विकसित करने की अहम जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।