Friday , 1 August 2025
Breaking News

Sania Mirza’s son Izhaan facing bullying at his school due to Shoaib Malik’s third marriage | सानिया मिर्जा के बेटे इजहान ने स्कूल जाना छोड़ा: पिता शोएब मलिक की तीसरी शादी के कारण क्लास में परेशान कर रहे स्टूडेंट्स

[ad_1]
  • Hindi News
  • Sports
  • Sania Mirza’s Son Izhaan Facing Bullying At His School Due To Shoaib Malik’s Third Marriage

स्पोर्ट्स डेस्क8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सानिया ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपने बेटे और अपनी बहन अनम मिर्जा की बेटी दुआ की एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें 'लाइफलाइन' कहा। - Dainik Bhaskar

सानिया ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपने बेटे और अपनी बहन अनम मिर्जा की बेटी दुआ की एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें ‘लाइफलाइन’ कहा।

सानिया के तलाक और शोएब मलिक की तीसरी शादी के बाद, उनके 5 साल के बेटे इजहान मिर्जा मलिक इससे प्रभावित होते दिख रहे हैं। पाकिस्तानी पत्रकार नईम हनीफ ने हाल ही में समा टीवी को दिए इंटरव्यू में सानिया से बातचीत का दावा किया। हनीफ के मुताबिक इजहान को उसके स्कूल में इस हद तक परेशान किया जा रहा है कि उसने क्लास जाना बंद कर दिया है।

नईम का कहना है कि, सानिया ने अपने बेटे इजहान की मेंटल हेल्थ के बारे में चिंता व्यक्त की, उन्होंने खुलासा किया कि उनके पिता की तीसरी शादी से जुड़ी खबरें उन्हें मेंटली परेशान कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सानिया अपने होमटाउन हैदराबाद लौट आई हैं।

शुक्रवार को, सानिया ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपने बेटे और अपनी बहन अनम मिर्जा की बेटी दुआ की एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें ‘लाइफलाइन’ कहा।

दो हफ्ते पहले शोएब ने की तीसरी शादी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने दो हफ्ते पहले तीसरी शादी की। 41 साल के शोएब ने 30 साल की पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की। शोएब ने सना के साथ फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी।

शोएब की पहली शादी आयशा सिद्दीकी से हुई थी। जिनसे तलाक के बाद उन्होंने 2010 में भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से दूसरी शादी की। सानिया के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ‘खुला प्रथा’ के तहत शोएब से अलग हो गई थी।

शोएब मलिक और सना जावेद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तस्वीर पोस्ट की।

शोएब मलिक और सना जावेद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तस्वीर पोस्ट की।

शादी के 8 साल बाद जन्मा बेटा

  • सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी के 8 साल बाद 2018 में उनके बेटे इजहान का जन्म हुआ।
  • सानिया ने अपने बेटे को जन्म देने के दौरान टेनिस से डेढ़ साल का ब्रेक लिया था।
  • सानिया ने अपनी आत्मकथा ‘ऐस अगेंस्ट ऑड्स’ में लिखा है कि शोएब उनकी लाइफ में उस समय आए थे, जब वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ में परेशानियों से जूझ रही थीं।
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बेटे का नाम इजहान है। जिसका जन्म 2018 में हुआ।

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बेटे का नाम इजहान है। जिसका जन्म 2018 में हुआ।

सानिया से 5 महीने डेटिंग के बाद की थी शादी

  • सानिया-शोएब की पहली मुलाकात साल 2004-2005 में भारत में हुई थी। दोनों की ज्यादा बातचीत नहीं हुई। दोनों 2009-2010 में ऑस्ट्रेलिया के शहर होबार्ट में फिर मिले।
  • सानिया टेनिस खेलने और शोएब अपनी टीम के साथ क्रिकेट खेलने पहुंचे थे। इस समय पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया टूर पर थी। यहां दोनों की जान-पहचान दोस्ती में बदली और फिर मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया।
  • करीब 5 महीने तक एक-दूसरे को जानने के बाद 2010 में दोनों ने शादी करने का फैसला किया। हैदराबाद में 12 अप्रैल 2010 को सानिया और शोएब की शादी हुई। 15 अप्रैल को लाहौर में रिसेप्शन ​​​​​​सेरेमनी हुई थी।
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा ने 12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में शादी की।

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा ने 12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में शादी की।

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लाहौर में अपनी शादी का रिसेप्शन दिया था.

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लाहौर में अपनी शादी का रिसेप्शन दिया था.

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

India women cricket team player Shafali Verma scored fastest double century test match, father Sanjeev Verma expressed happiness In Rohtak | शेफाली का महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक: रोहतक में पिता बोले- रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं, एक भी गलत शॉट नहीं मारा – Rohtak News

[ad_1] चेन्नई में खेले जा रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *