Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Samsung Galaxy S24 Series Price; AI Features Specifications Explained | सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज AI फीचर्स के साथ लॉन्च: कीमत ₹80,000 से शुरू, रियल-टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन के साथ 200MP का AI कैमरा

[ad_1]

कैलिफोर्निया9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने अपनी सबसे पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी S24 को लॉन्च कर दिया है। इसमें गैलेक्सी S24 अल्ट्रा, गैलेक्सी S24+ और गैलेक्सी S24 शामिल हैं। इनकी कीमत ₹80,000 से शुरू है जो 1,59,999 रुपए तक जाती है। तीनों स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है। जल्द ही इनकी सेल शुरू की जाएगी।

अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर स्थित सैन होजे SAP सेंटर में गुरुवार रात (17 जनवरी) को हुए इवेंट में कंपनी ने तीनों स्मार्टफोन को नोट असिस्ट, चैट असिस्ट, रियल-टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन, सर्कल टू सर्च जैसे कई एडवांस्ड AI फीचर के साथ पेश किया है। S24 सीरीज के स्मार्टफोन में 7 साल तक सॉफ्टवेयर सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।

AI बेस्ड फोटो असिस्ट टूल

गैलेक्सी S24 सीरीज में फोटो असिस्ट फीचर मिलेगा। इस AI जनरेटेड एडिटिंग टूल की मदद से इमेज में किसी भी ऑब्जेक्ट को रिमूव या मूव किया जा सकेगा। इसके अलावा ये टूल फोटो क्लिक करने के बाद उसकी क्लालिटी को इन्हांस करने करने के लिए सजेस्ट भी करेगा।

सर्कल टू सर्च फीचर
सैमसंग गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन सीरीज में सर्किल टू सर्च फीचर दिया गया है। इसमें किसी भी इमेज या वीडियो पर दिखाए गए ऑब्जेक्ट पर सर्कल बना सकते हैं और उस ऑब्जेक्ट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। ये गूगल लेंस की तरह सिलेक्ट किए गए ऑब्जेक्ट की कीमत भी बताएगा।

नोट असिस्ट
स्मार्टफोन सीरीज में नोट असिस्ट फीचर मिलेगा, जो किसी भी रफ नोट्स की लैंग्वेज को आसानी से पढ़ने के लिए बेहतर स्ट्रक्चर में बदल देगा। गैलेक्सी AI के अंदर आने वाला यह फीचर अपने-आप नोट्स के अधार पर एक सारांश यानी समरी तैयार कर सकता है, जिसे आप खुद उपयोग कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

चैट असिस्ट और रियल टाइम कॉल ट्रांसलेशन फीचर
सैमसंग S24 सीरीज में न्यू चैट असिस्ट फीचर मिलेगा, इसकी मदद से चैटिंग करते समय टेक्स्ट को लाइव ट्रांसलेट किया जा सकेगा। इसके आलावा, गैलेक्सी S24 सीरीज के स्मार्टफोन में हिंदी सहित 30 लैंग्वेज में रियल टाइम कॉल ट्रांसलेशन का सपोर्ट मिलेगा। इसके इस्तेमाल के लिए अपनी पसंद की लैंग्वेज को सिलेक्ट कर सकेंगे।

ग्राफिक –अंकित पाठक

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *