Sunday , 3 August 2025
Breaking News

Sam Altman Future | OpenAI CEO Sam Altman Update – ChatGPT | CEO के तौर पर फिर जॉइन की कंपनी, 18 नवंबर को उन्हें बोर्ड ने कंपनी से निकाला था

[ad_1]

सैन फ्रांसिस्को3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
सैम ऑल्टमैन (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

सैम ऑल्टमैन (फाइल फोटो)

OpenAI के को फाउंडर सैम ऑल्टमैन की बुधवार (29 नवंबर) को कंपनी के CEO के तौर पर वापसी हो गई। भारतीय समय अनुसार 18 नवंबर को उन्हें बोर्ड ने कंपनी से निकाला था। ऑल्टमैन ने वापस लौटते ही, पिछले बोर्ड के मेंबर्स और पूरी टीम के लिए एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा- मुझे यकीन है कि इस टाइम पीरियड पर किताबें लिखी जाएंगी और पहली बात जो वे कहेंगे वह यह होगी कि पूरी टीम कितनी अमेजिंग थी।

OpenAI के पिछले बोर्ड में 4 मेंबर थे। हेलेन टोनर, ताशा मैकौली, इल्या सुतस्केवर और एडम डी’एंजेलो। अब तीन मेंबर के नए बोर्ड में पुराने बोर्ड के केवल एक मेंबर एडम डी’एंजेलो बचे हैं। डी’एंजेलो ने ऑल्टमैन की बहाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दो नए मेंबर्स में ब्रेट टेलर और लैरी समर्स हैं। ब्रेट को चेयरमैन बनाया गया है। वो ट्विटर और सेल्सफोर्स में काम कर चुके हैं।

ऑल्टमैन का ब्लॉग पोस्ट…

“मैं CEO के रूप में OpenAI में लौट रहा हूं। मीरा CTO के रूप में अपनी भूमिका में वापस आएंगी। मैं भविष्य को लेकर कभी इतना उत्साहित नहीं हुआ। मैं एक अस्पष्ट और अभूतपूर्व स्थिति में सभी की कड़ी मेहनत के लिए बेहद आभारी हूं, और मेरा मानना है कि हमारी भावना हमें इंडस्ट्री में अलग बनाती है। मुझे अपने मिशन को हासिल करने में सफलता की संभावना बहुत अच्छी लगती है।

मैं इल्या से प्यार करता हूं और उनका सम्मान करता हूं, मुझे लगता है कि वह इस क्षेत्र के मार्गदर्शक हैं और एक अच्छे इंसान भी। मेरे मन में उनके प्रति कोई दुर्भावना नहीं है। हालांकि इल्या अब बोर्ड में काम नहीं करेंगे, हमें उम्मीद है कि हम अपने कामकाजी संबंध जारी रखेंगे और चर्चा कर रहे हैं कि वह OpenAI में अपना काम कैसे जारी रख सकते हैं।

मैं एडम, ताशा और हेलेन का आभारी हूं कि उन्होंने इस समाधान तक पहुंचने के लिए हमारे साथ काम किया। मैं एडम के साथ काम करना जारी रखने के लिए उत्साहित हूं। इस प्रोसेस में बहुत प्रयास करने के लिए हेलेन और ताशा का ईमानदारी से आभारी हूं।

एम्मेट को भी धन्यवाद जिसने हमें यहां पहुंचने में मदद की। इस सब के दौरान मीरा ने मिशन, टीम और कंपनी की निस्वार्थ भाव से सेवा करते हुए अद्भुत काम किया। वह एक अविश्वसनीय लीडर हैं और उनके बिना ओपनएआई ओपनएआई नहीं होता। धन्यवाद।

आप सभी के लिए, हमारी टीम: मुझे यकीन है कि इस टाइम पीरियड पर किताबें लिखी जाएंगी, और मुझे आशा है कि पहली बात जो वे कहेंगे वह यह है कि पूरी टीम कितनी अद्भुत रही है। अब जबकि हम इस सब से गुजर चुके हैं, हमने एक भी कर्मचारी नहीं खोया है। आप एक-दूसरे, इस कंपनी और हमारे मिशन के लिए मजबूती से खड़े रहे। AGI को सुरक्षित रूप से बनाने वाली टीम के पास तनावपूर्ण और अनिश्चित स्थितियों को संभालने की क्षमता है। आप सभी को धन्यवाद।”

सैम ऑल्टमैन की तीन तात्कालिक प्राथमिकताएं हैं…

  1. रिसर्च प्लान को आगे बढ़ाना और पूरी तरह से सुरक्षित AI बनाने के लिए निवेश करना।
  2. प्रोडक्ट में लगातार सुधार करना और इन्हें डिप्लॉय करना। सभी ग्राहकों की सेवा करना।
  3. डायवर्स पर्सपेक्टिव (विविध दृष्टिकोण) वाले बोर्ड का निर्माण और गवर्नेंस स्ट्रक्चर में सुधार।

पूरा मामले समझें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *