Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Salman Khan posed with a little fan, farrey screening, posed with the cast and team | भांजी अलीजेह की फिल्म ‘फर्रे’ की स्क्रीनिंग में पहुंचे, फिल्म की कास्ट के साथ भी फोटोज क्लिक कराईं

[ad_1]

35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान को मुंबई के एक्सेल एंटरटेनमेंट ऑफिस में देखा गया। ये ऑफिस मुंबई के खार वेस्ट में लोकेटेड है। अक्सर यहां बॉलीवुड फिल्मों की स्क्रीनिंग रखी जाती है। सलमान खान भी अपनी भांजी अलीजेह की फिल्म ‘फर्रे’ की स्क्रीनिंग के लिए यहां पहुंचे थे। एक्सेल ऑफिस से बाहर निकलते वक्त सलमान खान ने अपने एक लिटिल फैन के साथ पोज दिया। उन्होंने फिल्म ‘फर्रे’ की कास्ट के साथ भी फोटोज क्लिक कराईं।

लिटिल फैन के साथ पोज देते हुए सलमान खान।

लिटिल फैन के साथ पोज देते हुए सलमान खान।

अलीजेह अग्निहोत्री सलमान खान की भांजी हैं
अलीजेह ​​​​अग्निहोत्री सलमान खान की बहन अलवीरा खान और प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं। अलीजेह फिल्म ‘फर्रे’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ प्रसन्ना बिष्ट, जेन शॉ और साहिल मेहता भी नजर आएंगे।

सलमान खान अपनी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री के साथ।

सलमान खान अपनी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री के साथ।

‘फर्रे’ एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म होगी
सौमेंद्र पाधी के डायरेक्शन में बनी ‘फर्रे’ एक थ्रिलर-ड्रामा फिल्म होगी। फिल्म के टीजर में अलीजेह ऑस्ट्रेलिया के एक स्कूल में पढ़ाई करती दिखाई देती हैं। वे क्लास में बैठी OMR शीट पर बबल्स फिल करते हुए नजर आती हैं। पैसे कमाने के जरियों के इर्द-गिर्द घूमती इस कहानी में रोनित रॉय और जूही बब्बर सोनी भी दिखाई देंगे। ‘फर्रे’ 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *