Sunday , 3 August 2025
Breaking News

Salaar Vs Dunki Box Office Collection Record Update | Shah Rukh Khan Vs Prabhas | 3 दिनों में 400 करोड़ कमाकर सलार ने रचा इतिहास: 208 करोड़ हुआ डोमेस्टिक कलेक्शन, देशभर में डंकी की कमाई 100 करोड़ पार

[ad_1]

18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रभास की फिल्म सलार ने तीसरे दिन ही ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार करके इतिहास रच दिया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो मात्र दो दिनों में लगभग 300 करोड़ (295.7) रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली इस फिल्म ने रविवार को भी कमाल का बिजनेस किया।

अमेरिका में सलार ने अब तक 5.1 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है।

अमेरिका में सलार ने अब तक 5.1 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है।

सलार का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • डे 1 (शुक्रवार)- 178.7 करोड़
  • डे 2 (शनिवार)- 117 करोड़
  • डे 3 (रविवार)- 104.3 करोड़
  • टोटल- 400 करोड़

देश में सलार की कमाई 200 करोड़ पार
वहीं इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की मानें तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन फिल्म ने 61 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही इसका टोटल डोमेस्टिक कलेक्शन 208 करोड़ रुपए हो चुका है। रविवार को फिल्म के हिंदी वर्जन की ऑक्यूपेंसी 48.27% रही। वहीं नाॅर्थ अमेरिका में सलार ने अब तक 5.1 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है।

हॉलीडे वीकेंड पर इस फिल्म के 25 हजार से ज्यादा टिकट की एडवांस बुकिंग हुई।

हॉलीडे वीकेंड पर इस फिल्म के 25 हजार से ज्यादा टिकट की एडवांस बुकिंग हुई।

सलार का इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • डे 1 (शुक्रवार)- 90.7 करोड़
  • डे 2 (शनिवार)- 56.35 करोड़
  • डे 3 (रविवार)- 61 करोड़
  • टोटल- 208.05 करोड़

डंकी ने की 100 करोड़ क्लब में एंट्री
वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने चौथे दिन देश भर में 31 करोड़ 50 लाख रुपए का बिजनेस किया। इसके साथ ही इसने देश में टोटल 106 करोड़ 43 लाख रुपए की कमाई कर ली है।

शाहरुख की फिल्म डंकी भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।

शाहरुख की फिल्म डंकी भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।

डंकी का इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • ओपनिंग डे (गुरुवार)- 29.2 करोड़
  • दूसरे दिन (शुक्रवार)- 20.12 करोड़
  • तीसरे दिन (शनिवार)- 25.61 करोड़
  • चौथे दिन (रविवार)- 31 करोड़ 50 लाख
  • टोटल – 106.43 करोड़

अब देशभर में डंकी का कलेक्शन 106 करोड़ 43 लाख रुपए हो चुका है। डंकी, सलार से एक दिन पहले 21 दिसंबर (गुरुवार) को ही रिलीज हो गई थी।

क्रिसमस पर अच्छी कमाई कर सकती है डंकी
ट्रेड एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि यह फिल्म क्रिसमस पर अच्छी कमाई करेगी। फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का खूब फायदा मिल रहा है। इसके बॉक्स ऑफिस नंबर में हर रोज इजाफा हो रहा है। रविवार को फिल्म के हिंदी वर्जन की ऑक्यूपेंसी 49.67% रही।

तीन दिनों में डंकी ने अच्छा वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया है।

तीन दिनों में डंकी ने अच्छा वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया है।

वर्ल्ड वाइड तीन दिनों में कमाए 157.22 करोड़
वहीं वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो डंकी ने पहले दिन 58 करोड़ और दूसरे दिन 45.4 करोड़ रुपए कमाए थे। तीसरे दिन इसने 54.22 करोड़ की कमाई की। तीन दिनों में फिल्म ने ग्लोबली 157.22 करोड़ रुपए कलेक्ट कर लिए हैं। फिलहाल इसके चौथे दिन यानी रविवार के ग्लाेबल कलेक्शन की डिटेल्स सामने नहीं आई हैं।

2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बनी सलार
इससे पहले सलार इस साल देश की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी। फिल्म ने पहले दिन टोटल 178.7 करोड़ रुपए कमाए थे जिसमें से 90 करोड़ 70 लाख रुपए इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे।

इस लिस्ट में सलार के आने से पहले ‘आदिपुरुष’ 140 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 5वें नंबर पर थी। यह इस लिस्ट में जगह पाने वाली एकमात्र हिंदी फिल्म भी थी। सलार से प्रभास ने अपनी ही फिल्म के ओपनिंग डे का कलेक्शन तोड़ा है। हालांकि वो लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद अपनी ही फिल्म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए।

वीकेंड तक बजट से ज्यादा कमा लेगी सलार
मजेदार बात यह है कि करीब 350-400 करोड़ रुपए में बनी सलार जिस स्पीड से कमाई कर रही है। इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म वीकेंड तक अपने बजट से ज्यादा कमाई कर लेगी। प्रशांत नील निर्देशित फिल्म सलार में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और टीनू आनंद भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं।

सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म भी थी सलार

  • सिर्फ कलेक्शन ही नहीं बल्कि एडवांस बुकिंग के मामले में भी प्रभास की सलार ने शाहरुख की डंकी को पीछे छोड़ दिया था।
  • सलार USA में इस साल सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली भारतीय फिल्म है।
  • भारत में एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म ने लगभग 49 करोड़ का बड़ा कलेक्शन किया है।
  • सलार की एडवांस बुकिंग की कमाई का आंकड़ा भी बॉक्स ऑफिस पर एक दिन पहले रिलीज हुई शाहरुख स्टारर डंकी की ओपनिंग कलेक्शन से ज्यादा है।

डंकी और सलार के रिव्यू यहां पढ़ें…

मूवी रिव्यू- सलार:कमजोर और कन्फ्यूजिंग स्टोरीलाइन, KGF वाला जादू दिखाने में प्रशांत नील नाकाम; प्रभास का एक्शन सीक्वेंस जबरदस्त

प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म सलार रिलीज हो गई है। हम इस फिल्म का रिव्यू करेंगे। फिल्म की लेंथ 2 घंटे 52 मिनट है। दैनिक भास्कर ने फिल्म को 5 में से 3 स्टार रेटिंग दी है। फिल्म में पूरी खबर यहां पढ़ें…

उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी शाहरुख की डंकी:पहले दिन ₹30 करोड़ कमाए; 2023 में SRK की सबसे कमजोर ओपनर बनी

शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने पहले दिन 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। शाहरुख की पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड देखें तो इसे एक कमजोर शुरुआत माना जा सकता है। इससे पहले पूरी खबर यहां पढ़ें…


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *